ETV Bharat / state

मौसम हुआ मेहरबान, रांची में हुई झमाझम बारिश, तपिश से मिली राहत

झारखंड के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. गुरुवार दोपहर रांची में तकरीबन 15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

jharkhand weather update
रांची में झमाझम बारिश
author img

By

Published : May 25, 2023, 5:25 PM IST

रांची: गर्म हवा के थपेड़े झेल रहे रांची के लोगों पर मौसम ने थोड़ी मेहरबानी दिखायी है. दोपहर के वक्त अचानक आसमान में बादल उमड़ने लगे और ढाई बजे करीब 15 मिनट तक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी. मौसम केंद्र, रांची ने दोपहर एक बजे ही इस बात की संभावना जता दी थी. हालांकि बारिश के कुछ देर बाद फिर धूप निकल गई. बारिश होने पर गर्म हवा से तो राहत मिल गई है लेकिन आद्रता (Humidity) बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें- Draupadi Murmu in Jharkhand: खूंटी में महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में राष्ट्रपति, कहा- बेहतर करने के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा

आज गिरिडीह, गुमला के पूर्वी भाग, खूंटी और रांची के पश्चिमी भाग में बारिश हुई है. इसकी वजह से तापमान में भी कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान चाईबासा में सबसे ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान रांची एयरपोर्ट इलाके में 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. खास बात है कि 27 मई तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम दर्जे के बारिश की भी संभावना जतायी गई है.

मौसम केंद्र के मुताबिक आज शाम तक बोकारो, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, पलामू और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देवघर, दुमका, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम के भी कुछ भागों में बारिश की संभावना है. लिहाजा, राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. आज की बारिश की वजह से तापमान में और कमी का संभावना है. इस दौरान रांची एयरपोर्ट क्षेत्र में 7.2 मिमी, सिमडेगा के बानो में 6.5 मिमी, चाईबासा में 5.2 मिमी के अलावा गुमला और गढ़वा के कृषि विकास केंद्र ने मामूली बारिश रिकॉर्ड किया है. पिछले 24 घंटे में चतरा, कोडरमा, गढ़वा, लातेहार, पलामू, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के अलावा अन्य सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा है. राहत की बात है कि बहुत हद तक बिजली व्यवस्था को भी दुरूस्त किया गया है. लेकिन इसका फायदा सिर्फ रांची के लोगों को मिल रहा है. राष्ट्रपति के दौरे की वजह से भी रांची में फुल लोड बिजली की सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा अन्य जिलों में परेशानी कम नहीं हुई है. राज्य के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई में कटौती की गई है. इसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

रांची: गर्म हवा के थपेड़े झेल रहे रांची के लोगों पर मौसम ने थोड़ी मेहरबानी दिखायी है. दोपहर के वक्त अचानक आसमान में बादल उमड़ने लगे और ढाई बजे करीब 15 मिनट तक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी. मौसम केंद्र, रांची ने दोपहर एक बजे ही इस बात की संभावना जता दी थी. हालांकि बारिश के कुछ देर बाद फिर धूप निकल गई. बारिश होने पर गर्म हवा से तो राहत मिल गई है लेकिन आद्रता (Humidity) बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें- Draupadi Murmu in Jharkhand: खूंटी में महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में राष्ट्रपति, कहा- बेहतर करने के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा

आज गिरिडीह, गुमला के पूर्वी भाग, खूंटी और रांची के पश्चिमी भाग में बारिश हुई है. इसकी वजह से तापमान में भी कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान चाईबासा में सबसे ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान रांची एयरपोर्ट इलाके में 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. खास बात है कि 27 मई तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम दर्जे के बारिश की भी संभावना जतायी गई है.

मौसम केंद्र के मुताबिक आज शाम तक बोकारो, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, पलामू और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देवघर, दुमका, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम के भी कुछ भागों में बारिश की संभावना है. लिहाजा, राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. आज की बारिश की वजह से तापमान में और कमी का संभावना है. इस दौरान रांची एयरपोर्ट क्षेत्र में 7.2 मिमी, सिमडेगा के बानो में 6.5 मिमी, चाईबासा में 5.2 मिमी के अलावा गुमला और गढ़वा के कृषि विकास केंद्र ने मामूली बारिश रिकॉर्ड किया है. पिछले 24 घंटे में चतरा, कोडरमा, गढ़वा, लातेहार, पलामू, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के अलावा अन्य सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा है. राहत की बात है कि बहुत हद तक बिजली व्यवस्था को भी दुरूस्त किया गया है. लेकिन इसका फायदा सिर्फ रांची के लोगों को मिल रहा है. राष्ट्रपति के दौरे की वजह से भी रांची में फुल लोड बिजली की सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा अन्य जिलों में परेशानी कम नहीं हुई है. राज्य के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई में कटौती की गई है. इसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.