रांचीः योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से दायर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायतवाद याचिका मामले को रांची व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई टल गई है. मामले पर एमपी-एमएलए के विशेष न्यायालय दिनेश कुमार की अदालत में गवाही के स्टेज पर सुनवाई होनी थी, लेकिन मामले की सुनवाई अदालत ने टाल दी. मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ेंः-झारखंड हाई कोर्ट ने ट्रैफिक एसपी से पूछा, बताएं अपर बाजार में कैसे ट्रैफिक व्यवस्था होगा दुरुस्त?
विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ योग शिक्षिका राफिया नाज ने बीते 19 अगस्त 2020 को रांची व्यवहार न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कर अपराधिक मानहानि दावा की है. राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विधायक के खिलाफ शिकायत दायर की गई है. डोरंडा निवासी योग शिक्षिका ने विधायक पर मानहानि स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, उसके खिलाफ हिंसा को भड़काने सहित अन्य आरोप लगाया है.
4 अप्रैल होगी अगली सुनवाई
योग शिक्षिका राफिया नाज के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से अदालत में सुनवाई हुई. गवाही विशेष पर मामला चल रहा है. मामले को लेकर अगली तिथि 4 अप्रैल तक निर्धारित की गई है.