रांची: जनहित याचिका के लिए चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार के पिता की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दायर हेबियस काॅर्पस याचिका आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने एफआईआर की प्रति आने की बात कहते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी है.
ये भी पढ़ें-10 दिनों की रिमांड पर भेजे गए अधिवक्ता राजीव कुमार, 50 लाख रुपए के साथ कोलकाता में हुए थे गिरफ्तार
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में अधिवक्ता राजीव कुमार के पिता सत्य देव राय द्वारा दायर याचिका पर आंशिक रूप से सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान चर्चा की गई कि यह मामला दूसरे राज्य का है. इसलिए यहां पर इसकी सुनवाई नहीं हो सकती है. जिस पर प्रार्थी के अधिवक्ता ने याचिका को वापस लेने की बात कही. अदालत ने कहा कि अभी अधिवक्ता पर दर्ज एफआईआर नहीं आई है. एफआईआर की प्रति अदालत में आने के बाद 10 अगस्त को सुनवाई की जाएगी. फिर इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है.
बता दें कि राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ प. बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस मामले में उन्हें कोलकाता की निचली अदालत में पेश किया गया, इसके बाद उन्हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. राजीव कुमार पर जनहित याचिका से नाम हटाने के लिए एक व्यवसायी से पैसा लेने का आरोप है. व्यवसायी ने इसकी शिकायत पुलिस से की और उन्हें पैसा देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करवाया.