रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अपील याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद लोअर कोर्ट रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. लोअर कोर्ट रिपोर्ट आने के बाद मामले पर आगे सुनवाई की जाएगी.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अपील याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और ईडी के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद लोअर कोर्ट रिपोर्ट पेश करने को कहा है. लोअर कोर्ट रिपोर्ट आने के बाद मामले पर आगे की सुनवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- रिम्स के पूर्व डायरेक्टर तुलसी महतो की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, दोनों पक्षों को दस्तावेज पेश करने का आदेश
पूर्व मंत्री एनोस एक्का को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया गया है, उसी मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद लोअर कोर्ट रिपोर्ट पेश करने को कहा है.