रांचीः रेमडेसिवीर कालाबाजारी मामले (remdesivir black marketing case) में सीआईडी एडीजी अनिल पलटा हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर हुए. अदालत ने पूछा कि जांच में इतनी देर क्यों लग रही है? जांच में कहीं किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है? जिस पर एडीजी ने अदालत को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच चल रही है जांच में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की जा रही है. मैं अदालत को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच किसी से प्रभावित नहीं होगी, निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जिस पर अदालत ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्हें 2 सप्ताह में जांच रिपोर्ट 17 जून तक पेश करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- CID ने कसा शिकंजाः रिमांड में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोपी
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में रेमडेसिविर कालाबाजारी ((remdesivir black marketing case) की जांच के बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान मामले की जांच कर रहे सीआईडी के एडीजी अनिल पलटा ने हाई कोर्ट में हाजिर होकर हाई कोर्ट की ओर से पूछे गए प्रश्न का जवाब दिया. अदालत ने अनिल पलटा के जवाब पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए. उन्हें 2 सप्ताह में जांच पूरी कर कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी.