रांची: रिम्स के डॉक्टर रेखा शर्मा की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद रिम्स के अधिवक्ता को मामले में दायर एलपीए याचिका पर जवाब सौंपने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी.
डॉ रेखा शर्मा रिम्स में टि्वटर के पद पर नियुक्त हैं. रिम्स प्रबंधन के ओर से 2014 में ट्विटर पद के लिए नए नियम बनाकर उसे 3 वर्ष तक के लिए कर दिया गया है, उससे पहले रिम्स में जो टि्वटर के पद पर नियुक्ति होती थी, उसके लिए कोई समय अवधि निर्धारित नहीं था. डॉ रेखा शर्मा 2014 के पहले से पद पर नियुक्त हैं. वैसे में उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि यह पूर्व से नियुक्त हैं, इसीलिए इन पर यह नया नियम लागू नहीं होगा, जिस पर एकल पीठ ने अपने आदेश में रिम्स प्रशासन को निर्णय लेने को कहा था. डॉक्टर रेखा शर्मा ने एकल पीठ के आदेश को हाई कोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दिया है. उसी मामले में एक अन्य डॉक्टर ने भी आइए याचिका दायर की है, उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने इनसे जबाब मांगा है.