रांची: राज्य में हुए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला मामले पर हाई कोर्ट की ओर से लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला मामले की जांच किसको सौंपी है, कब दी गई है? इस पर सरकार को विस्तृत लिखित जवाब पेश करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, आज करेंगे लालू यादव से मुलाकात
झारखंड सरकार के इस मौखिक जवाब पर अदालत ने राज्य सरकार को मामले में लिखित जवाब पेश करने को कहा है. उन्होंने अपने जवाब में यह बताने को कहा है कि जांच का जिम्मा उन्हें कब दी गई है? अब तक एसीबी ने इस मामले में क्या किया है? क्या कदम उठाया है? इसकी विस्तृत रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से अदालत में पेश करें. सरकार के जवाब के बाद मामले की आगे सुनवाई की जाएगी.