रांची: वर्षों से नौकरी कर रहे संगीत शिक्षक के प्रमाण पत्र को गलत बताते हुए सरकार द्वारा शो-कॉज किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत झारखंड सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को 15 सितंबर तक जवाब मांगा है. साथ ही सरकार को अगले आदेश तक शिक्षक पर किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई ना करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- उर्दू शिक्षक नियुक्ति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार और जेएसएससी से मांगा जवाब
कई जिलों में कई वर्ष पूर्व से प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद और प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संगीत शिक्षा प्राप्त प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को इन संस्थान के प्रमाण पत्र को सही नहीं मानते हुए, वैसे सभी शिक्षक को शो-कॉज किया है. उसी में से संध्या सिरन ने सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और जेएसएससी को जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी.