रांची :दारोगा नियुक्ति में मॉडल पेपर को चुनौती देने वाली याचिका की झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अधिवक्ता ने हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत को बताया कि इस मामले में नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो चुकी है, ऐसे में अब इस याचिका की सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है.
अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की सुनवाई दुर्गा पूजा अवकाश के बाद निर्धारित की है. अगली सुनवाई के बाद ही कुछ फैसला आ सकता है.