रांची: हजारीबाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मामले को गंभीरता से लेकर उस सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन नहीं करा पा रही सुविधा उपलब्ध, लोगों ने जताया विरोध
जांच में तेजी लाने का निर्देश
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हजारीबाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था और जांच में काफी देरी होने को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने राज्य सरकार को सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
बता दें कि हजारीबाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिन लोगों को रखा गया है. जांच की रिपोर्ट देरी से आने के कारण लोगों को कई दिन वहां रहना पड़ता है, साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने का खतरा मंडराता रहता है.