रांचीः गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है. अनामिका गौतम ने जमीन खरीद के मामले में देवघर के डीसी कार्यालय में जो कार्रवाई चल रही है. उस पर रोक लगाने और उन पर एफआईआर दर्ज करवाया गया था. उसे निरस्त करने की मांग को लेकर 2 क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर की है. उसी याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों मामले में सुनवाई पूरी कर ली है. हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में मामले पर सुनवाई की गई.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत से आग्रह किया गया कि मामले में एसआईटी की ओर से जो जांच की गई है. उस रिपोर्ट को पेश करना चाहते हैं. उस रिपोर्ट को देखा जाए वहीं अदालत ने सरकारी अधिवक्ता के इस आग्रह को इनकार कर दिया और कहा कि मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई है, अब किसी रिपोर्ट को नहीं देखेंगे. उन्होंने सभी पक्षों को छूट देते हुए कहा कि अगले सोमवार तक जिन्हें लिखित कुछ और अरगुमेंट देना हो वह दे सकते हैं. अदालत अब फैसला सुनाएगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन
एफआईआर निरस्त करने की मांग
बता दें कि सांसद की पत्नी की ऑल इंडिया एंटरटेनमेंट कंपनी की ओर से देवघर के एलोकेशी धाम में जमीन खरीदी गई थी. उस जमीन खरीदने के खिलाफ देवघर के ही विष्णुकांत झा और किरण कुमारी ने देवघर डीसी के पास इनकी रजिस्ट्री रद्द करने की मांग को लेकर आवेदन दिया था. साथ ही इनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था. सांसद की पत्नी ने उसी अपराधिक आरोप को निरस्त करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के उपरांत अदालत ने सुनवाई की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है.