रांचीः शनिवार से झारखंड में भी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सुबह 10:30 बजे से राजधानी सहित पूरे राज्य के 48 टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने के लिए पहुंचे. सबसे पहले रांची के सदर अस्पताल में सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को टीका लगाया गया. राज्य के 48 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 3096 लोगों को टीका लगाया गया. हालांकि राजधानी रांची के दो टीकाकरण केंद्र पर कुल मिलाकर 80 स्वास्थ्यकर्मियों ने ही टीका लगवाया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बढ़ रहा साइबर ठगी करने वालों का ग्राफ, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
सप्ताह में चार दिन कोरोना टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 4800 लोगों को टीका लगाने के लिए चिन्हित किया गया था. वहीं रांची में 200 लोगों को टीका लगाने के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन तकनीकी समस्या और कार्यक्रम में थोड़ा विलंब होने के कारण कई स्वास्थ्यकर्मियों को टीका नहीं लगाया जा सका. शनिवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है, जो सप्ताह में 4 दिन चलेगी. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रत्येक सप्ताह सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जाएगा. वहीं गुरुवार और शनिवार को अन्य बीमारियों का टीकाकरण पहले की तरह जारी रहेगा.