रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को बुधवार को पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने जिला स्तर पर कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग की तैयारी, ऑक्सीजन टास्क फोर्स का गठन, स्वास्थ्य विभाग में कई अफसर प्रतिनियुक्त
मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान
स्वास्थ सचिव ने पत्र जारी कर कहा है कि राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को कोविड-19 का सहज, सुलभ और समय पर उपचार उपलब्ध कराया जा सके, इसे आकलन किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि आवश्यक सुविधाओं में ऑक्सीजन और बेड्स समेत अन्य जरूरी सुविधाओं की समीक्षा कर 60 दिनों के लिए इसे सुनिश्चित करना है, ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर भी समस्या उत्पन्न ना हो.