रांची: स्वास्थ विभाग के सचिव केके सोन ने बुधवार को रिम्स के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन में स्थायी वित्त एवं लेखा समिति की बैठक की. बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों में चर्चा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया की महालेखाकार की टीम के ओर से जो ऑडिट किए गए हैं, उससे संबंधित फाइल को आगे की कार्रवाई के लिए गृह विभाग को भेजा जाए.
इसे भी पढे़ं: राम मंदिर निर्माण के समर्पण निधि में रघुवर दास ने 1.5 लाख का दिया सहयोग
डेंटल विभाग में कई वित्तीय अनियमितता पाई गई
डेंटल कॉलेज में कई उपकरण, वैन और चेयर आदि उपकरणों को अधिक मूल्य में खरीदी गई थी, जिसको लेकर महालेखाकार की टीम ने कई दिनों तक जांच कर रिपोर्ट भी सौंप दी है. रिपोर्ट में कई करोड़ के घोटाले की बात सामने भी आई थी.
रिम्स में जल्द ही खरीदे जाएंगे एक करोड़ की मशीन
वहीं बैठक में एक करोड़ से अधिक के मशीन क्रय को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है, कि जल्द ही मरीजों की सुविधा को बढ़ाने के लिए जरूरत के सारे उपकरण की खरीदारी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई विधायक दिखे नाराज, प्रदेश अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
भवन निर्माण विभाग के साथ की जाएगी बैठक
बैठक में अधिकारियों के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि रिम्स में नए भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ रिम्स के पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द भवन निर्माण के कार्य की शुरुआत की जाए.