ETV Bharat / state

फिर बिगड़ी पूर्व जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया की तबीयत, सरकार से लगाई मदद की गुहार - मारिया गोरती खलखो की तबीयत

पूर्व अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया गोरती खलखो की तबीयत फिर खराब हो गई है और वह आर्थिक रूप से कमजोर होने से इलाज नहीं करा पा रहीं हैं. इससे उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

health of former javelin thrower Maria deteriorated pleaded for help from jharkhand government
फिर बिगड़ी पूर्व जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया की तबीयत खराब होने का मामला
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 9:59 PM IST

रांचीः पूर्व अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया गोरती खलखो बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इधर फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है और वे अपना इलाज नहीं करा पा रहीं हैं. इससे मारिया गोरती खोलको ने एक बार फिर सरकारी मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-भारत ने 9 महीनों में 17 बिलियन डॉलर से अधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों का निर्यात किया

पूर्व खिलाड़ी के परिजनों ने बताया कि जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया गोरती खलखो की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. राज्य सरकार बार-बार उन्हें सहायता पहुंचाने का आश्वासन देती रही है. लेकिन खेल विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा रही है.

बताते चलें कि एक बार इस पूर्व खिलाड़ी को सरकारी मदद मिली थी. उस दौरान खिलाड़ी कल्याण कोष से एक लाख रुपये उन्हें दिया गया था और खेल विभाग की ओर से रिम्स में एडमिट करवाया गया था. थोड़ी तबीयत में सुधार हुआ तो उन्हें घर में शिफ्ट किया गया. लेकिन उनका इलाज चल रहा है और इलाज में काफी पैसे खर्च हो रहे हैं.

रांची से लगभग 20 किलोमीटर दूर नामकुम प्रखंड के सीधा टोली ग्रामीण क्षेत्र में वह अपनी बहन के घर पर रहती हैं .उनका एक फेफड़ा पूरी तरह खराब हो चुका है और इसके इलाज पर भारी भरकम रुपये खर्च हो रहे हैं. रोजाना चार से पांच हजार की दवा का खर्च है और वह सरकार से किसी तरह पेंशन शुरू करने की मांग कर रही हैं .हमारी टीम के साथ फोन के जरिए बातचीत के दौरान मारिया खोलको ने कहा कि वह सरकार से अपील करती हैं कि उन्हें जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए.

रांचीः पूर्व अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया गोरती खलखो बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इधर फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है और वे अपना इलाज नहीं करा पा रहीं हैं. इससे मारिया गोरती खोलको ने एक बार फिर सरकारी मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-भारत ने 9 महीनों में 17 बिलियन डॉलर से अधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों का निर्यात किया

पूर्व खिलाड़ी के परिजनों ने बताया कि जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया गोरती खलखो की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. राज्य सरकार बार-बार उन्हें सहायता पहुंचाने का आश्वासन देती रही है. लेकिन खेल विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा रही है.

बताते चलें कि एक बार इस पूर्व खिलाड़ी को सरकारी मदद मिली थी. उस दौरान खिलाड़ी कल्याण कोष से एक लाख रुपये उन्हें दिया गया था और खेल विभाग की ओर से रिम्स में एडमिट करवाया गया था. थोड़ी तबीयत में सुधार हुआ तो उन्हें घर में शिफ्ट किया गया. लेकिन उनका इलाज चल रहा है और इलाज में काफी पैसे खर्च हो रहे हैं.

रांची से लगभग 20 किलोमीटर दूर नामकुम प्रखंड के सीधा टोली ग्रामीण क्षेत्र में वह अपनी बहन के घर पर रहती हैं .उनका एक फेफड़ा पूरी तरह खराब हो चुका है और इसके इलाज पर भारी भरकम रुपये खर्च हो रहे हैं. रोजाना चार से पांच हजार की दवा का खर्च है और वह सरकार से किसी तरह पेंशन शुरू करने की मांग कर रही हैं .हमारी टीम के साथ फोन के जरिए बातचीत के दौरान मारिया खोलको ने कहा कि वह सरकार से अपील करती हैं कि उन्हें जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.