रांची: शुक्रवार को सूचना भवन में झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था में हुए सुधार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने भारत में स्वास्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत रिपोर्ट का दूसरा संस्करण जारी किया है, जिसमें राजस्थान हरियाणा और झारखंड राज्य को वार्षिक वृद्धि में अव्वल पाया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में 57.15 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जा रहा है. राज्य में अब तक 636 अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया है, जिसमें 218 सरकारी अस्पताल और 418 निजी अस्पताल शामिल है.
मंत्र राम चन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा में 6 योजनाओं को सम्मिलित किया गया है, जिसमें नवजात शिशुओं के लिए बेबी केयर किट योजना, 104 हेल्थ हेल्पलाइन सर्विसेज योजना, ममता वाहन योजना, कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा टेली मेडिसिन के माध्यम से होम्योपैथिक उपचार की योजना, शहरी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में मोहल्ला क्लिनिक की योजना, मुख्यमंत्री कुंजी योजना और बाइक एंबुलेंस योजना को शामिल है.
पलामू, दुमका, हजारीबाग,कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जाएगा
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत झारखंड राज्य के 5 जिलों में दुमका हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें निकट भविष्य में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं, जल्द ही चाईबासा और कोडरमा में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिसको लेकर 8 अरब 85 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.