रांची: कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री रोटेशन से हर सोमवार को जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए जनसुनवाई कर रहे हैं. 28 अगस्त को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी शुरुआत की थी. जनसुनवाई का एक चक्र पूरा हो जाने के बाद सोमवार 25 सितंबर को फिर स्वास्थ्य मंत्री जनसुनवाई करेंगे. कांग्रेस कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर 01 बजे तक का समय जनसुनवाई के लिए निर्धारित किया गया है.
28 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की थी. उसके बाद 04 सितंबर को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की. 11 सितंबर को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने जनसुनवाई की. इसके बाद 18 सितंबर को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जनसुनवाई की थी.
मंत्रियों की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे थे फरियादी: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हर सोमवार को लगाई जा रही मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत वैसे तो स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता द्वारा 28 अगस्त को की गई थी. लेकिन उस दिन काफी कम संख्या में फरियादी पहुंचे थे. जबकि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की संख्या काफी अधिक थी. जनसुनवाई के पहले चक्र की अंतिम सुनवाई कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने 18 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में की थी. उसमें भी फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम ही रही थी.
करमा पर्व की वजह से 11 बजे से 01 बजे तक होगी जनसुनवाई: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने सोमवार होने वाले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ रही है. इसका लाभ उन लोगों को मिल रहा है, जिनकी अधिकारी सुन नहीं रहे थे. जनता के हितों के लिए बनी सरकार में जनता का हित ही सरकार की प्राथमिकता है. इसका एहसास हर फरियादी को हो. इसलिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि इच्छुक लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए समय पर प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अपना निबंधन जरूर करा लें.