रांची: रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को कोविड के मरीज के खाने में कीड़ा मिलने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने लीपापोती की कोशिश की है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह किसी की शरारत हो सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे शरारती होते हैं और कभी-कभी खाना खाने जाते हैं तो अपना बाल खाने में डाल देते हैं. फिर हल्ला करते हैं कि खाने में बाल मिल गया.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल का लिया जायजा, कहा- जल्द बदलेगा स्वरूप
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर खाने में कीड़ा निकलेगा तो सभी चीजों में निकलेगा. किसी को बदनाम करने के लिए कोई एक विषय लाता है तो फिर जांच की जरूरत है. फिर भी अगर कोताही का कोई मामला आता है तो हम लोग निश्चित रूप से गंभीर हैं.
जमशेदपुर में बन्ना गुप्ता ने खुद खाया खाना
बन्ना गुप्ता शुक्रवार को जमशेदरपुर के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम पहुंचे और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों को दिया जाने वाला खाना खाया. एक तरफ बन्ना गुप्ता अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले खाने को लेकर खुद गंभीर हैं वहीं रांची के रिम्स में खाने में मिले कीड़े को लेकर वे लीपापोती करते दिखे.
गुणवत्ता का रखा जाता है विशेष ख्याल
रिम्स किचन के सुपरवाइजर आशीष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही किचन के खाने की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे किया गया था जिसमें भोजन की क्वालिटी को बेहतर बताया गया था. उन्होंने बताया कि मरीज को खाना देने से पहले साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाता है और खाना को पैक करने से पहले कई बार जांचा परखा भी जाता है. इसके बावजूद भी अगर कीड़ा मिला है तो कई बार जिस स्थान पर खाना खोला जाता है वहां आसपास की गंदगी के कारण कीड़ा प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन, भोजन में कीड़ा होना कहीं से भी संभव नहीं है.