रांची: आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक बार फिर से कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने जनसुनवाई शुरू की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज(28 अगस्त) जनसुनवाई की. अगले सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव प्रदेश कांग्रेस भवन में सुनवाई करेंगे.
किन्नर समाज की महिलाओं ने सरकार को दिया धन्यवादः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का प्रदेश कार्यालय में पहला जनसुनवाई कार्यक्रम फीका रहा. जानकारी के अभाव में एक दर्जन से कुछ ज्यादा फरियादी कांग्रेस भवन पहुंचे. थर्ड जेंडर से जुड़े लोगों ने जहां सर्वजन पेंशन में किन्नरों को लाभुक के रूप में जोड़ने के लिए बन्ना गुप्ता को धन्यवाद दिया. वहीं कई मांगें भी रखी. जिसपर कार्रवाई का आश्वासन मंत्री ने दिया.
रेड क्रॉस, रिम्स और ब्लड बैंकों की व्यवस्था सुधारने की भी मांगः रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही संस्था लहू बोलेगा के प्रतिनिधिमंडल भी आज स्वास्थ्य मंत्री के जनसुनवाई में पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. संस्था के कन्वेनर नदीम खान ने कहा कि रांची की रेड क्रॉस सोसाइटी सफेद हाथी बनकर रह गया है. इसके साथ-साथ ब्लड बैंकों में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम जरूरतमंदों से वसूली जा रही है. डॉक्टर जेनेरिक दवाई नहीं लिखते हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ध्यान दें.
सरकार, जनता की, जनता के लिए और जनता के द्वारा की परिकल्पना को साकार कर रही हैः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायत पर जरूरत के हिसाब से एक्शन लिया. कुछ विभागों में समस्या दूर करने के लिए चिट्ठिय़ां लिखी तो कुछ अधिकारियों से फोन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आला कमान के निर्देश पर यह जनसुनवाई जनहित में शुरू की गई है, क्योंकि कांग्रेस का विजन साफ है कि लोकतंत्र में सरकार जनता की, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासित होना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जनसुनवाई की जानकारी जब लोगों तक पहुंचेगी तब बड़ी संख्या में लोग पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और उनकी शिकायत का तत्काल निपटारा होगा.