ETV Bharat / state

कोविड के नाम पर मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द, मंत्री बन्ना गुप्ता का अल्टीमेटम - रांची कोरोना वायरस केस

रांची में कोविड के नाम पर मरीजों के साथ किए जा रहे शोषण पर निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की बात स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की है. इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने एसिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की बात कही है.

minister banna gupta given ultimatum to private hospitals in ranchi
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 3:14 PM IST

रांची: झारखंड में कोविड के नाम पर निजी अस्पताल संचालक मरीजों का शोषण कर रहे हैं. उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

अस्पताल के लाइसेंस को किया जाएगा रद्द
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कई शिकायतें मिली हैं. साक्ष्य के साथ जैसे ही एक ही शिकायत पहुंचेगी तो संबंधित निजी अस्पताल के लाइसेंस तक को रद्द करने में सरकार नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी इसे कमाई का जरिया बनाया जा रहा है.यह मानवीय मूल्यों के खिलाफ है.

चार जिले हैं ज्यादा प्रभावित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड के 4 जिलों मसलन रांची, जमशेदपुर, पलामू और धनबाद में अभियान चलाकर 24 घंटे में दस-दस हजार टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर अन्य जिलों में भी अभियान की तैयारी की जाएगी. झारखंड में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर में हुई बढ़ोतरी पर मंत्री ने सफाई दी.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 23,334 संक्रमित, 247 की मौत

एसिंप्टोमेटिक मरीजों के को किया जाए होम आइसोलेट
उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीजों की मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर की वजह से हुई है. बहुत कम ऐसे मरीज हैं जिनकी मौत का कारण कोरोना बना है. एसिंप्टोमेटिक मरीजों के होम आइसोलेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए कोशिश की जा रही है कि एसिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा जाए. यहां तक कि माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को भी होम आइसोलेशन में रखने की उन्होंने बात कही है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिन मरीजों के साथ घर में आइसोलेशन योग्य सुविधा नहीं होगी, उन्हें सरकारी स्तर पर दूसरे जगहों पर रखा जाएगा.

रांची: झारखंड में कोविड के नाम पर निजी अस्पताल संचालक मरीजों का शोषण कर रहे हैं. उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

अस्पताल के लाइसेंस को किया जाएगा रद्द
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कई शिकायतें मिली हैं. साक्ष्य के साथ जैसे ही एक ही शिकायत पहुंचेगी तो संबंधित निजी अस्पताल के लाइसेंस तक को रद्द करने में सरकार नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी इसे कमाई का जरिया बनाया जा रहा है.यह मानवीय मूल्यों के खिलाफ है.

चार जिले हैं ज्यादा प्रभावित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड के 4 जिलों मसलन रांची, जमशेदपुर, पलामू और धनबाद में अभियान चलाकर 24 घंटे में दस-दस हजार टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर अन्य जिलों में भी अभियान की तैयारी की जाएगी. झारखंड में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर में हुई बढ़ोतरी पर मंत्री ने सफाई दी.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 23,334 संक्रमित, 247 की मौत

एसिंप्टोमेटिक मरीजों के को किया जाए होम आइसोलेट
उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीजों की मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर की वजह से हुई है. बहुत कम ऐसे मरीज हैं जिनकी मौत का कारण कोरोना बना है. एसिंप्टोमेटिक मरीजों के होम आइसोलेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए कोशिश की जा रही है कि एसिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा जाए. यहां तक कि माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को भी होम आइसोलेशन में रखने की उन्होंने बात कही है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिन मरीजों के साथ घर में आइसोलेशन योग्य सुविधा नहीं होगी, उन्हें सरकारी स्तर पर दूसरे जगहों पर रखा जाएगा.

Last Updated : Aug 17, 2020, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.