रांचीः कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दिन प्रतिदिन एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंच रहा है. इसे कोरोना की तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन तेजी से फैलने वाला वायरस है. हालांकि, झारखंड में नए वैरिएंट के मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस खतरे को अनदेखा करना ठीक नहीं है और कोरोना महामारी से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को आने वाले त्योहार क्रिसमस का त्योहार और न्यू ईयर 2022 को सावधानी से मनाने की सलाह दी है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी, रिम्स और सदर अस्पताल में लगाए गए 300 से ज्यादा बेड
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन देश में दस्तक दे चुका है. इससे हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्योहारऔर न्यू ईयर 2022 सावधानी से मनाएं. उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए डब्ल्यूएचओ और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. खासकर, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखें.
ओमीक्रोन की न करें अनदेखी
गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. इस त्योहार के बाद लोग नए वर्ष के जश्न में भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस महामारी की अनदेखी करना खतरे को न्योता देना है. दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने कितनी तबाही मचाई. यह किसी से छिपा नहीं है. इस स्थिति में ओमीक्रोन को अनदेखी करना ठीक नहीं.