रांचीः झारखंड में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीनेशन की रफ्तार मंद पड़ गई है. चिंता यहीं खत्म नहीं होती 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 57 लाख लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी नहीं लगवाई है. इससे कोरोना से लड़ाई की मुहिम में परेशानी आने का खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें-Corona Vaccination In Koderma: सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को दिया जा रहा कोरोना का टीका
बता दें कि राज्य में 18 प्लस वाले लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 083 है, जिसमें से 01 करोड़ 52 लाख 75 हजार 838 लोगों ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है, यानी निशुल्क वैक्सीन के बाद भी राज्य में 57 लाख 70 हजार 245 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में रूचि नहीं दिखाई है. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना टीकाकरण की अद्यतन रिपोर्ट में कई चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं. इसमें बताया गया है कि राज्य में 18 से 59 वर्ष समूह की 2 करोड़ 7 लाख की आबादी में महज 14 हजार 500 के करीब लोगों ने वैक्सीन की पेड बूस्टर डोज का लाभ लिया है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 24 में से 12 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन की पेड बूस्टर डोज नहीं ली है जबकि 04 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम की संख्या में लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है. इसी तरह राज्य के सिर्फ तीन जिले ऐसे हैं जहां अधिक संख्या में लोगों ने पैसा देकर भी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई है.
![Health department report on corona vaccination second dose of corona vaccine in Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-06-vaccine-corona-7210345_21052022193114_2105f_1653141674_539.jpg)
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बोकारो, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा और पलामू ऐसे 12 जिले हैं जहां एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन की पेड बूस्टर डोज का लाभ नहीं लिया है.
![Health department report on corona vaccination second dose of corona vaccine in Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-06-vaccine-corona-7210345_21052022193114_2105f_1653141674_817.jpg)