ETV Bharat / state

रांची में दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, रिम्स और सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में तैनात रहेंगे डॉक्टर - 108 एंबुलेंस की सेवा

रांची में दिवाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से खास तैयारी की गई है. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के बर्न वार्ड में मरीजों के लिए खास व्यवस्था की गई है. साथ ही सदर अस्पताल रांची में भी जले हुए मरीजों के लिए इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है. Diwali in Ranchi.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-November-2023/jh-ran-01-pkg-burn-7203712_10112023135320_1011f_1699604600_976.jpg
Health Department Preparations For Diwali
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 5:46 PM IST

रिम्स और सदर अस्पताल में तैयारी की जानकारी देते पदाधिकारी.

रांची: दीपावली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और रांची के सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है. वहीं रिम्स के बर्न वार्ड में आने वाले मरीजों की सुविधा के खास इंतजाम किए गए हैं. बताते चलें कि दीपावली के अवसर पर पटाखे और दीपक की चपेट में आने से हर साल लोग झुलस जाते हैं. ऐसे में असपताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए अस्पताल में बेड के इंतजाम किए गए हैं और वार्ड में इंसेक्ट फ्लैशर और एसी भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Diwali 2023: दीपावली को लेकर फायर बिग्रेड मुस्तैद, आग लगे पर इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

रिम्स के बर्न वार्ड में की गई तैयारी पूरीः इस संबंध में रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि बर्न वार्ड में एसी (एयर कंडीशन) की समस्या के समाधान के लिए हाल फिलहाल में ही तीन नए एसी वार्ड में इंस्टॉल किए गए हैं, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा रिम्स के पीआरओ ने बताया कि दीपावली को देखते हुए चर्म रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. क्योंकि दीपावली के दौरान स्किन इंजरी और बच्चों के घायल होने की संभावना ज्यादा रहती है.

अभी भी व्यवस्था पर सवाल: बता दें कि रिम्स के बर्न वार्ड में करीब 25 बेड हैं. जिसमें फिलहाल 12 से 15 मरीज भर्ती हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के बर्न वार्ड में अभी भी दो एसी खराब हैं. जिसको लेकर विभाग द्वारा प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से मरीज का इलाज कराने पहुंचे एक परिजन ने बताया कि व्यवस्था ठीक है, लेकिन लाइट की वजह से कई बार पंखा और लाइटें बंद हो जाती हैं. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिया दिशा निर्देश:वहीं सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में की गई व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी सीएचसी और पीएचसी में बेहतर इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में 10 बेड तैयार हैं. हालांकि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को रिम्स रेफर किया जाएगा.

हार्ट के मरीज रखें ख्याल:सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के मौके पर वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. ऐसे में ह्रदय रोगी अपना विशेष ख्याल रखें.

108 एंबुलेंस शहर में रहेगी तैनात:वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि दीपावली को लेकर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है, ताकि इमरजेंसी के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. वहीं शहर में 108 एंबुलेंस की सेवा को लेकर उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर सभी एंबुलेंस और एंबुलेंस में टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी.

दीपावली पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • पटाखे जलाने के लिए बड़े डंडे का उपयोग करें, ताकि पटाखे या बम से दूरी बनी रहे
  • आतिशबाजी करने से पहले आसपास पानी रखें, ताकि आग लगने पर तुरंत पानी से बुझाया जा सके.
  • सुरक्षा के लिए अभिभावक बच्चों के साथ आतिशबाजी के दौरान मौजूद रहें, ताकि बच्चों की नादानी से उन्हें नुकसान ना हो सके.

गौरतलब है कि दीपावली के मौके पर जलने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजाम कहीं ना कहीं मरीजों को राहत पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें-Dhanteras 2023: धनतेरस और दीपावली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, एसएसपी ने गठित की क्यूआरटी

रिम्स और सदर अस्पताल में तैयारी की जानकारी देते पदाधिकारी.

रांची: दीपावली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और रांची के सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है. वहीं रिम्स के बर्न वार्ड में आने वाले मरीजों की सुविधा के खास इंतजाम किए गए हैं. बताते चलें कि दीपावली के अवसर पर पटाखे और दीपक की चपेट में आने से हर साल लोग झुलस जाते हैं. ऐसे में असपताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए अस्पताल में बेड के इंतजाम किए गए हैं और वार्ड में इंसेक्ट फ्लैशर और एसी भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Diwali 2023: दीपावली को लेकर फायर बिग्रेड मुस्तैद, आग लगे पर इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

रिम्स के बर्न वार्ड में की गई तैयारी पूरीः इस संबंध में रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि बर्न वार्ड में एसी (एयर कंडीशन) की समस्या के समाधान के लिए हाल फिलहाल में ही तीन नए एसी वार्ड में इंस्टॉल किए गए हैं, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा रिम्स के पीआरओ ने बताया कि दीपावली को देखते हुए चर्म रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. क्योंकि दीपावली के दौरान स्किन इंजरी और बच्चों के घायल होने की संभावना ज्यादा रहती है.

अभी भी व्यवस्था पर सवाल: बता दें कि रिम्स के बर्न वार्ड में करीब 25 बेड हैं. जिसमें फिलहाल 12 से 15 मरीज भर्ती हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के बर्न वार्ड में अभी भी दो एसी खराब हैं. जिसको लेकर विभाग द्वारा प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से मरीज का इलाज कराने पहुंचे एक परिजन ने बताया कि व्यवस्था ठीक है, लेकिन लाइट की वजह से कई बार पंखा और लाइटें बंद हो जाती हैं. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिया दिशा निर्देश:वहीं सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में की गई व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी सीएचसी और पीएचसी में बेहतर इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में 10 बेड तैयार हैं. हालांकि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को रिम्स रेफर किया जाएगा.

हार्ट के मरीज रखें ख्याल:सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के मौके पर वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. ऐसे में ह्रदय रोगी अपना विशेष ख्याल रखें.

108 एंबुलेंस शहर में रहेगी तैनात:वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि दीपावली को लेकर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है, ताकि इमरजेंसी के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. वहीं शहर में 108 एंबुलेंस की सेवा को लेकर उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर सभी एंबुलेंस और एंबुलेंस में टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी.

दीपावली पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • पटाखे जलाने के लिए बड़े डंडे का उपयोग करें, ताकि पटाखे या बम से दूरी बनी रहे
  • आतिशबाजी करने से पहले आसपास पानी रखें, ताकि आग लगने पर तुरंत पानी से बुझाया जा सके.
  • सुरक्षा के लिए अभिभावक बच्चों के साथ आतिशबाजी के दौरान मौजूद रहें, ताकि बच्चों की नादानी से उन्हें नुकसान ना हो सके.

गौरतलब है कि दीपावली के मौके पर जलने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजाम कहीं ना कहीं मरीजों को राहत पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें-Dhanteras 2023: धनतेरस और दीपावली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, एसएसपी ने गठित की क्यूआरटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.