ETV Bharat / state

H3N2 वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुफ्ता ने कहा- सभी को सजग रहने की जरूरत

H3N2 वायरस को लेकर केन्द्र द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग को हर हालत से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:40 PM IST

रांची: कोरोना के बाद भारत में अब H3N2 वायरस देशभर के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. पूरे देश के साथ झारखंड में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. H3N2 वायरस को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही जांच की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: H3N2 influenza virus : H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की देश में स्थिति के आंकलन को लेकर दिल्ली में बैठक

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुफ्ता ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. क्योंकि मौसम परिवर्तन की वजह से झारखंड में भी कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जो सर्दी, खांसी, छींक जैसी बीमारी से ग्रसित हैं. खासकर बिहार झारखंड जैसे प्रदेश में जनवरी से लेकर मार्च तक के महीने में ज्यादातर लोग सर्दी खांसी जैसे मौसमी फ्लू से ग्रसित रहते हैं. लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से H3N2 वायरस का कहर देखने को मिला है. ऐसे में जरूरत है कि लोग खुद को सुरक्षित रखें और अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच जरूर कराएं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से झारखंड में H3N2 वायरस सभी पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभाग के सभी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि जिस तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया उसी तरह से इस वायरस से भी निपटना है.

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में जो वायरस देश में फैल रहा है, इसकी अत्यधिक संभावना है कि झारखंड में ये फैले. इसलिए लोग मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का प्रयोग करें, ताकि वायरस का फैलाव ज्यादा ना हो सके. बार बार नाक गला या आंख को न छुए और हाथ को एक अंतराल के बाद धोते रहें.

डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि इस बीमारी में लोग साधारण एंटीबायोटिक खाकर अपना इलाज करने लगते हैं. ऐसे में यह वायरस लोगों के लिए और भी खतरनाक हो सकता है. इसलिए जब भी किसी को शरीर में दर्द, सिर दर्द, सर्दी, खांसी या लंबे समय तक बुखार हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें.

रांची: कोरोना के बाद भारत में अब H3N2 वायरस देशभर के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. पूरे देश के साथ झारखंड में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. H3N2 वायरस को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही जांच की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: H3N2 influenza virus : H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की देश में स्थिति के आंकलन को लेकर दिल्ली में बैठक

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुफ्ता ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. क्योंकि मौसम परिवर्तन की वजह से झारखंड में भी कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जो सर्दी, खांसी, छींक जैसी बीमारी से ग्रसित हैं. खासकर बिहार झारखंड जैसे प्रदेश में जनवरी से लेकर मार्च तक के महीने में ज्यादातर लोग सर्दी खांसी जैसे मौसमी फ्लू से ग्रसित रहते हैं. लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से H3N2 वायरस का कहर देखने को मिला है. ऐसे में जरूरत है कि लोग खुद को सुरक्षित रखें और अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच जरूर कराएं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से झारखंड में H3N2 वायरस सभी पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभाग के सभी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि जिस तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया उसी तरह से इस वायरस से भी निपटना है.

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में जो वायरस देश में फैल रहा है, इसकी अत्यधिक संभावना है कि झारखंड में ये फैले. इसलिए लोग मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का प्रयोग करें, ताकि वायरस का फैलाव ज्यादा ना हो सके. बार बार नाक गला या आंख को न छुए और हाथ को एक अंतराल के बाद धोते रहें.

डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि इस बीमारी में लोग साधारण एंटीबायोटिक खाकर अपना इलाज करने लगते हैं. ऐसे में यह वायरस लोगों के लिए और भी खतरनाक हो सकता है. इसलिए जब भी किसी को शरीर में दर्द, सिर दर्द, सर्दी, खांसी या लंबे समय तक बुखार हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.