ETV Bharat / state

एक अप्रैल से चलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेन प्रभावित - Approval to run Hatia-Puri Tapaswini Express train

रेलवे के निर्देश पर तपस्विनी एक्सप्रेस को चलाने पर सहमति बन गई है. इस ट्रेन के नहीं चलने से पूरी जाने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ रहा था.

Hatia-Puri Tapaswini Express will run from April 1
1 अप्रैल से चलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:18 PM IST

रांची: रेलवे के निर्देश पर तपस्विनी एक्सप्रेस को चलाने पर सहमति बन गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद कोरोना काल से ही तपस्विनी एक्सप्रेस बंद थी और इसे लेकर लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी, क्योंकि पूरी जाने के लिए यह ट्रेन एक बेहतर यातायात का साधन है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-रांची एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

2 अप्रैल से चलेगी ट्रेन
हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने को लेकर लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी. यह ट्रेन पूरी के लिए हटिया से सीधी ट्रेन है और लॉकडाउन के बाद से ही यह स्थगित थी. इस ट्रेन के नहीं चलने से पूरी जाने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ रहा था. इसी कड़ी में हटिया पुरी स्पेशल ट्रेन 08451 2 अप्रैल से चलेगी. हटिया से शाम 4 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी. पुरी स्टेशन पर सुबह 6:10 पर यह पहुंचेगी. वहीं, पूरी-हटिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल को पूरी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पूरी से रात 8:30 बजे रवाना होगी, जो हटिया 10:45 बजे पहुंचेगी.

Hatia-Puri Tapaswini Express will run from April 1
रांची रेलवे स्टेशन

ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में समपार फाटक के स्थान पर लो हाइट सबवे के निर्माण के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 12/04/2021, दिनांक 19/04/2021, दिनांक 26/04/2021, दिनांक 03/05/2021 एवं दिनांक 10/05/2021 को अपने निर्धारित समय 16:50 बजे के स्थान पर (180 मिनट विलंब से) 19:50 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 13/04/2021, दिनांक 20/04/2021, दिनांक 27/04/2021, दिनांक 04/05/2021 और दिनांक 11/05/2021 को अपने निर्धारित समय 07:25 बजे के स्थान पर (120 मिनट विलंब से) 09:25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी.

रांची: रेलवे के निर्देश पर तपस्विनी एक्सप्रेस को चलाने पर सहमति बन गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद कोरोना काल से ही तपस्विनी एक्सप्रेस बंद थी और इसे लेकर लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी, क्योंकि पूरी जाने के लिए यह ट्रेन एक बेहतर यातायात का साधन है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-रांची एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

2 अप्रैल से चलेगी ट्रेन
हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने को लेकर लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी. यह ट्रेन पूरी के लिए हटिया से सीधी ट्रेन है और लॉकडाउन के बाद से ही यह स्थगित थी. इस ट्रेन के नहीं चलने से पूरी जाने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ रहा था. इसी कड़ी में हटिया पुरी स्पेशल ट्रेन 08451 2 अप्रैल से चलेगी. हटिया से शाम 4 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी. पुरी स्टेशन पर सुबह 6:10 पर यह पहुंचेगी. वहीं, पूरी-हटिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल को पूरी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पूरी से रात 8:30 बजे रवाना होगी, जो हटिया 10:45 बजे पहुंचेगी.

Hatia-Puri Tapaswini Express will run from April 1
रांची रेलवे स्टेशन

ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में समपार फाटक के स्थान पर लो हाइट सबवे के निर्माण के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 12/04/2021, दिनांक 19/04/2021, दिनांक 26/04/2021, दिनांक 03/05/2021 एवं दिनांक 10/05/2021 को अपने निर्धारित समय 16:50 बजे के स्थान पर (180 मिनट विलंब से) 19:50 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 13/04/2021, दिनांक 20/04/2021, दिनांक 27/04/2021, दिनांक 04/05/2021 और दिनांक 11/05/2021 को अपने निर्धारित समय 07:25 बजे के स्थान पर (120 मिनट विलंब से) 09:25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.