ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान देंः हटिया-सीएसटी-हटिया स्पेशल ट्रेन चलेगी, छपरा-सिकंदराबाद सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन भी दौड़ेगी - हटिया-सीएसटी-हटिया स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन और सप्ताहिक छपरा-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन रेल प्रशासन चलाएगा.

स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:27 PM IST

रांचीः यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय हुआ है. वहीं सप्ताहिक छपरा-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन भी चलेगी. ट्रेन संख्या 02406 हटिया - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, शुक्रवार दिनांक 11-06-2021, दिनांक 18-06-2021 एवं दिनांक 25-06-2021 ( कुल 3 ट्रिप ) हटिया से चलेगी.

यह भी पढ़ेंः केरल के बाद झारखंड में दस्तक देगा मानसून, अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना

हटिया प्रस्थान शुक्रवार 17:40 बजे, राउरकेला आगमन 20:30 बजे प्रस्थान 20:38 बजे, रायपुर आगमन 03:00 बजे प्रस्थान 03:05 बजे, नागपुर आगमन 08:00 बजे प्रस्थान 08:10 बजे, भुसावल आगमन 14:20 बजे प्रस्थान 14:25 बजे एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन शनिवार 23:00 बजे होगा.ट्रेन संख्या 02405 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, रविवार दिनांक 13-06-2021, दिनांक 20-06-2021 एवं दिनांक 27-06-2021 ( कुल 3 ट्रिप ) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रस्थान रविवार 11:05 बजे, भुसावल आगमन 18:00 बजे प्रस्थान 18:05 बजे, नागपुर आगमन 01:30 बजे प्रस्थान 01:35 बजे, रायपुर आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:15 बजे, राउरकेला आगमन 12:22 बजे प्रस्थान 12:30 बजे एवं हटिया आगमन सोमवार 15:30 बजे होगा.इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 16 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

सिकंदराबाद–छपरा- सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन. वहीं यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सिकंदराबाद - दानापुर - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन के स्थान पर सिकंदराबाद – छपरा - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन ( पुर्नत: आरक्षित ) का परिचालन होगा.

कुल 04 ट्रिप रहेंगे

ट्रेन संख्या 07051 सिकंदराबाद - छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, रविवार दिनांक 06/06/2021, दिनांक 13/06/2021, दिनांक 20/06/2021 तथा दिनांक 27/06/2021 ( कुल 04 ट्रिप ) को सिकंदराबाद से चलेगी.

सिकंदराबाद प्रस्थान रविवार 21:35 बजे, काजीपेट आगमन 23:18 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, गोंदिया आगमन 09:00 बजे प्रस्थान 09:02 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:30 बजे प्रस्थान 19:45 बजे, हटिया आगमन 22:30 बजे प्रस्थान 22:35 बजे, मूरी आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:50 बजे प्रस्थान 03:55 बजे, जसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, पटना आगमन 11:45 बजे प्रस्थान 11:55 बजे एवं छपरा आगमन मंगलवार 15:25 बजे होगा.

ये रहेगा रूट

ट्रेन संख्या 07052 छपरा - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, मंगलवार दिनांक 08/06/2021, दिनांक 15/06/2021, दिनांक 22/06/2021 तथा दिनांक 29/06/2021 ( कुल 04 ट्रिप ) को छपरा से चलेगी.छपरा प्रस्थान मंगलवार 23:30 बजे, पटना आगमन 02:25 बजे प्रस्थान 02:35 बजे, जसीडीह आगमन 07:45 बजे प्रस्थान 07:47 बजे,धनबाद आगमन 10:55 बजे प्रस्थान 11:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:15 बजे प्रस्थान 12:20 बजे, मूरी आगमन 13:18 बजे प्रस्थान 13:20 बजे, रांची आगमन 14:35 बजे प्रस्थान 14:40 बजे, हटिया आगमन 14:55 बजे प्रस्थान 15:00 बजे, राउरकेला आगमन 18:25 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, बिलासपुर आगमन 23:40 बजे प्रस्थान 23:55 बजे, गोंदिया आगमन 04:25 बजे प्रस्थान 04:27 बजे, काजीपेट आगमन 14:35 बजे प्रस्थान 14:37 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन गुरुवार 17:15 बजे होगा.इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच कुल 23 कोच होंगे.

रांचीः यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय हुआ है. वहीं सप्ताहिक छपरा-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन भी चलेगी. ट्रेन संख्या 02406 हटिया - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, शुक्रवार दिनांक 11-06-2021, दिनांक 18-06-2021 एवं दिनांक 25-06-2021 ( कुल 3 ट्रिप ) हटिया से चलेगी.

यह भी पढ़ेंः केरल के बाद झारखंड में दस्तक देगा मानसून, अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना

हटिया प्रस्थान शुक्रवार 17:40 बजे, राउरकेला आगमन 20:30 बजे प्रस्थान 20:38 बजे, रायपुर आगमन 03:00 बजे प्रस्थान 03:05 बजे, नागपुर आगमन 08:00 बजे प्रस्थान 08:10 बजे, भुसावल आगमन 14:20 बजे प्रस्थान 14:25 बजे एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन शनिवार 23:00 बजे होगा.ट्रेन संख्या 02405 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, रविवार दिनांक 13-06-2021, दिनांक 20-06-2021 एवं दिनांक 27-06-2021 ( कुल 3 ट्रिप ) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रस्थान रविवार 11:05 बजे, भुसावल आगमन 18:00 बजे प्रस्थान 18:05 बजे, नागपुर आगमन 01:30 बजे प्रस्थान 01:35 बजे, रायपुर आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:15 बजे, राउरकेला आगमन 12:22 बजे प्रस्थान 12:30 बजे एवं हटिया आगमन सोमवार 15:30 बजे होगा.इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 16 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

सिकंदराबाद–छपरा- सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन. वहीं यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सिकंदराबाद - दानापुर - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन के स्थान पर सिकंदराबाद – छपरा - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन ( पुर्नत: आरक्षित ) का परिचालन होगा.

कुल 04 ट्रिप रहेंगे

ट्रेन संख्या 07051 सिकंदराबाद - छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, रविवार दिनांक 06/06/2021, दिनांक 13/06/2021, दिनांक 20/06/2021 तथा दिनांक 27/06/2021 ( कुल 04 ट्रिप ) को सिकंदराबाद से चलेगी.

सिकंदराबाद प्रस्थान रविवार 21:35 बजे, काजीपेट आगमन 23:18 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, गोंदिया आगमन 09:00 बजे प्रस्थान 09:02 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:30 बजे प्रस्थान 19:45 बजे, हटिया आगमन 22:30 बजे प्रस्थान 22:35 बजे, मूरी आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:50 बजे प्रस्थान 03:55 बजे, जसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, पटना आगमन 11:45 बजे प्रस्थान 11:55 बजे एवं छपरा आगमन मंगलवार 15:25 बजे होगा.

ये रहेगा रूट

ट्रेन संख्या 07052 छपरा - सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, मंगलवार दिनांक 08/06/2021, दिनांक 15/06/2021, दिनांक 22/06/2021 तथा दिनांक 29/06/2021 ( कुल 04 ट्रिप ) को छपरा से चलेगी.छपरा प्रस्थान मंगलवार 23:30 बजे, पटना आगमन 02:25 बजे प्रस्थान 02:35 बजे, जसीडीह आगमन 07:45 बजे प्रस्थान 07:47 बजे,धनबाद आगमन 10:55 बजे प्रस्थान 11:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:15 बजे प्रस्थान 12:20 बजे, मूरी आगमन 13:18 बजे प्रस्थान 13:20 बजे, रांची आगमन 14:35 बजे प्रस्थान 14:40 बजे, हटिया आगमन 14:55 बजे प्रस्थान 15:00 बजे, राउरकेला आगमन 18:25 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, बिलासपुर आगमन 23:40 बजे प्रस्थान 23:55 बजे, गोंदिया आगमन 04:25 बजे प्रस्थान 04:27 बजे, काजीपेट आगमन 14:35 बजे प्रस्थान 14:37 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन गुरुवार 17:15 बजे होगा.इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच कुल 23 कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.