रांची: अभी तक आपनें सड़कों पर नमाज पढ़नें की खबरें सुनी होगी, लेकिन अब देश में हर जगह सड़कों पर लगातार हनुमान चालीसा पढ़ने और आरती करने की खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में रांची स्थित कांके हनुमान मंदिर में आज बीच सड़क पर हनुमान चालीसा और भव्य आरती का आयोजन किया गया.
'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल
सड़कों पर पढ़ी जानें वाली नमाज के विरोध में अब रांची के हिंदू संगठन और बीजेपी नेता सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए आगे आ गए हैं. रांची स्थित कांके हनुमान मंदिर स्थित नेशनल हाईवे पर हिंदू संगठनों के द्वारा बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, साथ ही भव्य आरती का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम स्थल 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा, साथ ही 'जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा' के नारे भी लगाए गए.
युवाओं को अपने धर्म, संस्कृति और परंपरा के तरफ आकर्षित करना है उद्देश्य
इस आयोजन में स्थानीय बीजेपी विधायक जीतू राम भी मौजूद थे. उन्होंने लोंगों के बीच हनुमान चालीसा किताब का वितरण किया. आयोजकों ने कहा कि इस महाआरती का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवाओं को अपने धर्म, संस्कृति और परंपरा के तरफ आकर्षित करना है जो इनसब से विमुख होते चले जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दू सालों से सोये हुए थे, लेकिन अब जाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः 'मीठे नशे' की खेप बरामद, पुलिस की गिरफ्त में आया झारखंड का सरगना
बीजेपी की सरकार आने से बढ़ी है इस तरह की घटनाएं
वहीं, इस पूरे मामले पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अजय ने कहा कि यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से सड़क पर नमाज पढ़ी जा रही है, लेकिन बीजेपी की सरकार आने से इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. इस तरह की घटनाएं लोगों को बांटने का काम कर रही है. इसे किसी भी कीमत पर सही नहीं ठहराया जा सकता है.