रांचीः राजधानी के बहू बाजार स्थित ब्लाइंड स्कूल में दिवाली का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. दिव्यांग बच्चों के साथ दिवाली मनाने के लिए कुछ सामाजिक संगठन के लोगों के साथ बीजेपी नेता मनोज कुमार गुप्ता स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ पटाखे जलाकर शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- आज छोटी दिवाली की धूम, इस मुहूर्त में करें पूजा
बता दें कि, इस स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं, पढ़ाई हो संगीत हो या फिर अन्य गतिविधियां नेत्रहीन होने के बावजूद इस स्कूल के बच्चों में गजब की प्रतिभाएं है. घर से दूर रहने के बावजूद भी यह बच्चे हर त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. इसी के चलते बीजेपी संयोजक और सामाजिक संगठनों ने इन बच्चों के साथ दीवाली मनाई, जिसमें मिठाइयों के साथ उन्होंने पटाखे भी जलाए. इस दौरान छवि कुमारी नामक एक दिव्यांग छात्रा ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की. इसके साथ ही सभी बच्चों ने लोगों को दिवाली की ढेरों बधाइयां भी दीं.