रांचीः पिछले 5 सालों से लगातार राजधानी के बुंडू क्षेत्र में गणेश चतुर्थी भव्य पैमाने पर मनाई जाती है. इस साल भी बुंडू में दस दिनों तक मनाया जाने वाला गणपति महोत्सव का शुभारंभ पूरे हर्ष और उल्लास के साथ किया गया. राजधानी वासियों ने श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा को पंडाल में स्थापित किया. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने बप्पा के भव्य पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया.
बुंडू क्षेत्र में गणपति बप्पा के आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण मुंबई के लालबाग राजा की थीम पर किया गया है. इसके साथ ही 2018 में केरल में आए बाढ़ के कहर को भी दर्शाया गया है. बाढ़ में हमारे जवान किस तरह बाढ़ पीड़ितों को हेलीकाप्टर की सहायता से बचाते हैं और उनको मदद पहुंचाते हैं उसकी झलक भी गणपति बप्पा के पंडाल में साफ झलक रही है.
ये भी पढ़ें- जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत, कहा- राहुल और हेमंत सोने के चम्मच लेकर हुए हैं पैदा
पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने गणपति महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को सुख समृद्धि की शुभकामनाएं दी और बप्पा के भव्य पंडाल की तारीफ करते हुए कहा कि बप्पा का पंडाल बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है. इस पंडाल से हम अपने जवान को धन्यवाद देते हैं कि वह हमारी सुरक्षा में हर वक्त खड़े रहते हैं. इस साल भी बाढ़ का कहर पूरे देश में छाया रहा. बप्पा से यही प्रर्थना है कि इस तरह की आपदा से हम सब को सुरक्षित रखें.