रांचीः झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार देर शाम तक जारी कर दिए गए. दोनों ही सीट सत्तारूढ़ महागठबंधन के खाते में गईं हैं. दुमका से महागठबंधन प्रत्याशी झामुमो के बसंत सोरेन और बेरमो से महागठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस के कुमार जयमंगल की जीत पर रांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने बढ़ाई लालू प्रसाद की चिंता, डॉक्टर ने दी जानकारी
बेरमो और दुमका में महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत के बाद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं. कई कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी जलाए. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बेरमो और दुमका के उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत ने विपक्ष को आईना दिखा दिया है. प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बेरमो और दुमका की जीत ने सरकार के प्रति जनता के विश्वास को जाहिर कर दिया है.
झारखंड में भाजपा नहीं टिकने वाली
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि भाजपा लगातार दावा कर रही थी कि बेरमो और दुमका उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी और इसके साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. जनता ने ठीक उसके उलट जनादेश दिया है. इससे अब यह साबित हो गया है कि झारखंड में भाजपा नहीं टिकने वाली है.