ETV Bharat / state

Ranchi News रांची के पंडरा बाजार समिति में लगी अनाज की गुणवत्ता मापने की मशीन, किसानों को नहीं ठग सकेंगे व्यापारी - राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना

रांची के पंडरा बाजार समिति में ग्रेन एनालाइजिंग मशीन लगाई गई है. इस मशीन से किसान अपने अनाज के क्वालिटी की सही जानकारी हासिल कर सकेंगे. जिससे उन्हें उचित दाम मिल सकेगा.

Ranchi News
रांची में अनाज की गुणवत्ता मापने की लगी मशीन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 1:46 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रेन एनालाइजिंग मशीन लगाई गई है. जिसमें किसान अनाज की गुणवत्ता जांच पाएंगे. इस मशीन के लगने के बाद किसानों को उनके अनाज का उचित दर मिल पाएगा. व्यापारी अनाज की गुणवत्ता खराब बताकर सस्ते दर में अनाज नहीं ले पाएंगे. किसानों को उचित राशि देनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: धान बिक्री की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से झारखंड के किसान परेशान, राज्य सरकार पर है 160 करोड़ का बकाया

गुणवत्ता जांच पाएंगे किसान: इस मशीन के लगने के बाद अब जितने भी किसान हैं वह बाजार में अनाज की गुणवत्ता को खुद जांच पाएंगे और उपजाए गए अनाज को मार्केट रेट पर बेच पाएंगे. बाजार समिति पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि यह मशीन निश्चित रूप से किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी. कई बार व्यापारी अनाज को खरीदने से पहले खराब बताकर सस्ते दर में ले लेते हैं. अब इस मशीन के लगने से व्यापारियों को इसका सीधा लाभ होगा.

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से अनाज की गुणवत्ता को जांचने के लिए पंडरा बाजार में एक नई मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से जिले के किसानों को बाजार में बेचने वाले अनाज की गुणवत्ता की जांच में काफी आसानी होगी. इस मशीन के माध्यम से अनाज की नमी, उसमें पाए जाने वाले कंकड़, अनाज की क्वालिटी की जांच सहित विभिन्न मानकों की जांच की जा सकेगी.

मशीन में हैं ये गुण: बाजार समिति में लगे मशीन में मॉइश्चरिंग मीटर, माइक्रोमीटर, ग्रेन एनिलाइजर, शॉर्टिंग मशीन जैसे विभिन्न उपक्रम लगाए गए हैं. जो अनाज के सभी गुणों की जांच करते हैं. इस मशीन को लेकर पंडरा बाजार समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उत्तम कुमार बताते हैं कि राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा पंडरा बाजार में इस मशीन को लगा दिया गया है.

जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता: उत्तम कुमार ने बताया कि आज भी कई किसानों को इस मशीन के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में बाजार समिति की तरफ से जागरुकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें किसानों को बताया जाता है कि बाजार में अपना अनाज बेचने से पहले एक बार उसकी गुणवत्ता की जांच इस मशीन से अवश्य कर लें.

जिला प्रशासन की नजर: यह मशीन पंडरा बाजार समिति के प्रशासनिक भवन में लगी हुई है. इसको ऑपरेट करने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है. वहीं बाजार में आने वाले किसानों ने भी कहा कि इस मशीन से उन्हें बहुत लाभ पहुंचेगा.

किसानों ने जताई खुशी: बाजार समिति में आए किसानों ने कहा कि कई बार कारोबारी अनाज की गुणवक्ता को खराब बता कर बाजार से कम दर में उनका अनाज खरीद लेते थे और मजबूरन किसानों को अनाज बेचना पड़ता था. कहा कि इस मशीन के आने से अनाज का उचित दाम किसानों को मिल रहा है और किसानों के साथ धोखाधड़ी भी नहीं हो रही है.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रेन एनालाइजिंग मशीन लगाई गई है. जिसमें किसान अनाज की गुणवत्ता जांच पाएंगे. इस मशीन के लगने के बाद किसानों को उनके अनाज का उचित दर मिल पाएगा. व्यापारी अनाज की गुणवत्ता खराब बताकर सस्ते दर में अनाज नहीं ले पाएंगे. किसानों को उचित राशि देनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: धान बिक्री की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से झारखंड के किसान परेशान, राज्य सरकार पर है 160 करोड़ का बकाया

गुणवत्ता जांच पाएंगे किसान: इस मशीन के लगने के बाद अब जितने भी किसान हैं वह बाजार में अनाज की गुणवत्ता को खुद जांच पाएंगे और उपजाए गए अनाज को मार्केट रेट पर बेच पाएंगे. बाजार समिति पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि यह मशीन निश्चित रूप से किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी. कई बार व्यापारी अनाज को खरीदने से पहले खराब बताकर सस्ते दर में ले लेते हैं. अब इस मशीन के लगने से व्यापारियों को इसका सीधा लाभ होगा.

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से अनाज की गुणवत्ता को जांचने के लिए पंडरा बाजार में एक नई मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से जिले के किसानों को बाजार में बेचने वाले अनाज की गुणवत्ता की जांच में काफी आसानी होगी. इस मशीन के माध्यम से अनाज की नमी, उसमें पाए जाने वाले कंकड़, अनाज की क्वालिटी की जांच सहित विभिन्न मानकों की जांच की जा सकेगी.

मशीन में हैं ये गुण: बाजार समिति में लगे मशीन में मॉइश्चरिंग मीटर, माइक्रोमीटर, ग्रेन एनिलाइजर, शॉर्टिंग मशीन जैसे विभिन्न उपक्रम लगाए गए हैं. जो अनाज के सभी गुणों की जांच करते हैं. इस मशीन को लेकर पंडरा बाजार समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उत्तम कुमार बताते हैं कि राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा पंडरा बाजार में इस मशीन को लगा दिया गया है.

जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता: उत्तम कुमार ने बताया कि आज भी कई किसानों को इस मशीन के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में बाजार समिति की तरफ से जागरुकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें किसानों को बताया जाता है कि बाजार में अपना अनाज बेचने से पहले एक बार उसकी गुणवत्ता की जांच इस मशीन से अवश्य कर लें.

जिला प्रशासन की नजर: यह मशीन पंडरा बाजार समिति के प्रशासनिक भवन में लगी हुई है. इसको ऑपरेट करने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है. वहीं बाजार में आने वाले किसानों ने भी कहा कि इस मशीन से उन्हें बहुत लाभ पहुंचेगा.

किसानों ने जताई खुशी: बाजार समिति में आए किसानों ने कहा कि कई बार कारोबारी अनाज की गुणवक्ता को खराब बता कर बाजार से कम दर में उनका अनाज खरीद लेते थे और मजबूरन किसानों को अनाज बेचना पड़ता था. कहा कि इस मशीन के आने से अनाज का उचित दाम किसानों को मिल रहा है और किसानों के साथ धोखाधड़ी भी नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.