रांची: आरयू अंतर्गत स्नातक फाइनल ईयर के तीनों संकाय की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिन कॉलेज में परीक्षा होनी है. उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. परीक्षा दो सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.
22 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित
परीक्षा को लेकर 30 कॉलेजों के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें मौलाना आजाद कॉलेज, जेएन कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, एमजीएम कॉलेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय, निर्मला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, बिरसा कॉलेज, पीपीके कॉलेज, सिल्ली कॉलेज, बीएनजजे कॉलेज, एसके बागे कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज, मांडर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, आरटीसी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एक कमरे में सिर्फ 12 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था होगी. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सभी दिशा निर्देश का पालन किया जाना है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के दौरान सभी विद्यार्थियों को सेनेटाइजर दिया जाएगा. मास्क परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने इसकी जानकारी दी है.