ETV Bharat / state

पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर राज्यपाल रमेश बैस की कड़ी आपत्ति, कहा- वैसे मंत्री के बोलने से नहीं होता है कुछ - झारखंड खबर

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह कभी नहीं देख सकता कि भारत आगे बढ़े.

Governor Ramesh Bais
Governor Ramesh Bais
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:52 PM IST

रांची: राज्यपाल रमेश बैश ने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वैसे मंत्री के बोलने से कुछ नहीं होता है. भारत के जवान सीमा पर बैठे हुए हैं इसलिए देश की सुरक्षा को कोई कुछ नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें- पाक मंत्री के बेतुके बोल- 'पाकिस्तान की टीम के साथ थे भारत के मुसलमानों के जज्बात'

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री इस तरह की उटपटांग बातें बोलते ही रहते हैं क्योंकि पाकिस्तान यह कभी नहीं देख सकता कि भारत आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि भारत की सीमा पर जवान डटे हुए हैं. अगर किसी भी तरह के हालात होंगे तो हमारे जवान जवाब देने के लिए तैयार हैं.

राज्यपाल रमेश बैस

राज्यपाल एयरपोर्ट पर शहीद जवान सुनील लकड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. दरअसल, सिक्किम के गंगटोक में देश का सेवा कर रहे झारखंड का बेटा सुनील लकड़ा शहीद हो गया. शहादत के बाद सुनील लकरा के सब को सम्मान के साथ विमान से रांची लाया गया जहां पर राज्यपाल रमेश बैस, मंत्री आलमगीर आलम के अलावा सेना के वरिष्ठ जवान सहित रांची के डीसी छवि रंजन और एसएसपी एसके झा ने सलामी दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के मंत्री के बयान की चौतरफा निंदा, बीजेपी ने पूछा- क्या पाकिस्तान में छाई गरीबी भी इस्लाम की देन है?

शहीद हुए हवलदार सुनील लकड़ा के शव को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड का एक बेटा देश की सेवा करते करते शहीद हुआ है. किसी भी जवान का देश को अलविदा कहना दुख की बात है और खास करके आदिवासी क्षेत्र का बेटा देश की सेवा कर रहा है यह और भी गर्व की बात होती है. शहीद जवान सुनील लकड़ा झारखंड के गुमला का रहने वाला था इनके पीछे इनके दो बच्चे पत्नी और बूढ़े माता-पिता हैं.

रांची: राज्यपाल रमेश बैश ने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वैसे मंत्री के बोलने से कुछ नहीं होता है. भारत के जवान सीमा पर बैठे हुए हैं इसलिए देश की सुरक्षा को कोई कुछ नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें- पाक मंत्री के बेतुके बोल- 'पाकिस्तान की टीम के साथ थे भारत के मुसलमानों के जज्बात'

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री इस तरह की उटपटांग बातें बोलते ही रहते हैं क्योंकि पाकिस्तान यह कभी नहीं देख सकता कि भारत आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि भारत की सीमा पर जवान डटे हुए हैं. अगर किसी भी तरह के हालात होंगे तो हमारे जवान जवाब देने के लिए तैयार हैं.

राज्यपाल रमेश बैस

राज्यपाल एयरपोर्ट पर शहीद जवान सुनील लकड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. दरअसल, सिक्किम के गंगटोक में देश का सेवा कर रहे झारखंड का बेटा सुनील लकड़ा शहीद हो गया. शहादत के बाद सुनील लकरा के सब को सम्मान के साथ विमान से रांची लाया गया जहां पर राज्यपाल रमेश बैस, मंत्री आलमगीर आलम के अलावा सेना के वरिष्ठ जवान सहित रांची के डीसी छवि रंजन और एसएसपी एसके झा ने सलामी दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के मंत्री के बयान की चौतरफा निंदा, बीजेपी ने पूछा- क्या पाकिस्तान में छाई गरीबी भी इस्लाम की देन है?

शहीद हुए हवलदार सुनील लकड़ा के शव को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड का एक बेटा देश की सेवा करते करते शहीद हुआ है. किसी भी जवान का देश को अलविदा कहना दुख की बात है और खास करके आदिवासी क्षेत्र का बेटा देश की सेवा कर रहा है यह और भी गर्व की बात होती है. शहीद जवान सुनील लकड़ा झारखंड के गुमला का रहने वाला था इनके पीछे इनके दो बच्चे पत्नी और बूढ़े माता-पिता हैं.

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.