ETV Bharat / state

वार मेमोरियल में शहीदों को नमन, राज्यपाल को सेना के जवानों ने दी सलामी - राज्यपाल रमेश बैस ने शहीदों को नमन किया

गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस दीपा टोली स्थित वार मेमोरियल पहुंचे. वहां उन्होंने झंडोत्तोलन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Governor Ramesh Bais at War Memorial ranchi
Governor Ramesh Bais at War Memorial ranchi
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:14 PM IST

वार मेमोरियल पहुंचे राज्यपाल

रांचीः पूरे देश ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया. भारतीय गणतंत्र के 74वें वर्षगांठ पर देश भर में कई समारोहों का आयोजन किया गया. दिल्ली से लेकर रांची तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य जश्न का आयोजन किया गय. इसके साथ ही शहीदों को भी याद कर उन्हें नमन किया गया. राज्यपाल रमेश बैस ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया.

ये भी पढ़ेंः Republic Day Parade 2023: कर्तव्य पथ पर दिखी झारखंड की झांकी, बाबा बैद्यनाथ धाम और भगवान बिरसा मुंडा ने मोहा मन

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी रांची के दीपा टोली स्थित वार मेमोरियल में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने शहीदों को नमन किया. इस कार्यक्रम में सेना के जवान भी शामिल रहे. वार मेमोरियल संग्रहालय का भी उन्होंने अवलोकन किया. बता दें कि वार मेमोरियल संग्रहालय में पहाड़िया विद्रोह से लेकर कारगिल युद्ध और अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए बिरसा मुंडा समेत झारखंड के नायकों की कहानी दर्शाई गई है.

वार मेमोरियल संग्रहालय में आकर झारखंड के इतिहास से परिचित हुआ जा सकता है. गुलामी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के हथियार भी देखे जा सकते हैं. यहां घुसते ही आप अपनी माटी पर गर्व किए बिना नहीं रह सकेंगे. यह वार मेमोरियल लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी देखरेख सेना द्वारा की जाती है.

बता दें कि दीपा टोली स्थित वार मेमोरियल में झंडोत्तोलन करने के बाद राज्यपाल रमेश बैस ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान पहुंचे. वहां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए. उन्होंने वहां झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न विभागों की झांकी निकली. जिन्हें देख लोग काफी खुश हुए.

वार मेमोरियल पहुंचे राज्यपाल

रांचीः पूरे देश ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया. भारतीय गणतंत्र के 74वें वर्षगांठ पर देश भर में कई समारोहों का आयोजन किया गया. दिल्ली से लेकर रांची तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य जश्न का आयोजन किया गय. इसके साथ ही शहीदों को भी याद कर उन्हें नमन किया गया. राज्यपाल रमेश बैस ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया.

ये भी पढ़ेंः Republic Day Parade 2023: कर्तव्य पथ पर दिखी झारखंड की झांकी, बाबा बैद्यनाथ धाम और भगवान बिरसा मुंडा ने मोहा मन

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी रांची के दीपा टोली स्थित वार मेमोरियल में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने शहीदों को नमन किया. इस कार्यक्रम में सेना के जवान भी शामिल रहे. वार मेमोरियल संग्रहालय का भी उन्होंने अवलोकन किया. बता दें कि वार मेमोरियल संग्रहालय में पहाड़िया विद्रोह से लेकर कारगिल युद्ध और अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए बिरसा मुंडा समेत झारखंड के नायकों की कहानी दर्शाई गई है.

वार मेमोरियल संग्रहालय में आकर झारखंड के इतिहास से परिचित हुआ जा सकता है. गुलामी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के हथियार भी देखे जा सकते हैं. यहां घुसते ही आप अपनी माटी पर गर्व किए बिना नहीं रह सकेंगे. यह वार मेमोरियल लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी देखरेख सेना द्वारा की जाती है.

बता दें कि दीपा टोली स्थित वार मेमोरियल में झंडोत्तोलन करने के बाद राज्यपाल रमेश बैस ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान पहुंचे. वहां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए. उन्होंने वहां झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न विभागों की झांकी निकली. जिन्हें देख लोग काफी खुश हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.