ETV Bharat / state

राज्यपाल की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बैठक, कहा- शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द

रांची में राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बैठक की. उन्होंने झारखंड में उच्च शिक्षा के पठन-पाठन को लेकर सभी से प्रगति रिपोर्ट ली.

Governor Ramesh Bais meeting with Vice Chancellors of all universities of Jharkhand
राज्यपाल रमेश बैस
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:18 PM IST

रांचीः उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार मंथन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस ने रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक विशेष बैठक की है. इस बैठक के दौरान जेपीएससी के अध्यक्ष के अलावा उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- आरयू सहित चार विश्वविद्यालयों में प्रभार पर हैं कुलपति और प्रति कुलपति, राज्यपाल ने कहा- शीघ्र पूरी की जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया


कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा जगत पर असर पड़ा है. लेकिन धीरे-धीरे अब चीजें सामान्य हो रही हैं और उच्च शिक्षा को दिशा और दशा देने के लिए लगातार मंथन की जा रही है. इसी कड़ी में राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और जेपीएससी के चेयरमैन के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक की है. बैठक के दौरान विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों की नियुक्ति, थर्ड फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की नियुक्ति हो या फिर विश्वविद्यालयों में अधिकारियों और पदाधिकारियों की नियुक्ति हो इसे लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सेशन नियमित हो इसे लेकर विश्वविद्यालय क्या कर रही है, इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.

देखें पूरी खबर

इसके अलावा राज्यपाल ने जेपीएससी चेयरमैन को तमाम विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की क्या स्टेटस है, उसकी जानकारी ली है. वहीं उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को विस्वविद्यालयों में नियुक्ति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने का आदेश भी दिया है. विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्यपाल ने उन्हें निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में विद्यार्थियों को परेशानी ना हो उनका डिग्री विश्वविद्यालय में ना रुके, दीक्षांत समारोह का इंतजार विश्वविद्यालय ना करें. इसकी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए कि विद्यार्थियों को हर हालत में उनकी डिग्री समय पर मिले, इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. विद्यार्थियों के घर तक कैसे डिग्री पहुंचे, इसकी व्यवस्था वह सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में भवन निर्माण की गति क्या है, इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में विश्वविद्यालय किस स्थिति में है, इसकी भी जानकारी राज्यपाल ने कुलपतियों से ली है. वहीं भवन निर्माण विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को भी इसके लिए इस बैठक में बुलाया गया था. दूसरी ओर कॉलेजों में ऑनलाइन ऑफलाइन शैक्षणिक गतिविधियां किस तरह संचालित की जा रही हैं. विद्यार्थियों तक शत-प्रतिशत पठन-पाठन की सामग्री पहुंच रही है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट भी कुलपतियों से ली गयी है. विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर भी राज्यपाल ने जानकारी कुलपतियों से ली है. इस बैठक में वित्त विभाग के सचिव शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी और जेपीएसी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भी शामिल रहे. इसके अलावा आरयू, डीएसपीएमयू, कोल्हान विश्वविद्यालय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी मौजूद रहे.

रांचीः उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार मंथन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस ने रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक विशेष बैठक की है. इस बैठक के दौरान जेपीएससी के अध्यक्ष के अलावा उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- आरयू सहित चार विश्वविद्यालयों में प्रभार पर हैं कुलपति और प्रति कुलपति, राज्यपाल ने कहा- शीघ्र पूरी की जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया


कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा जगत पर असर पड़ा है. लेकिन धीरे-धीरे अब चीजें सामान्य हो रही हैं और उच्च शिक्षा को दिशा और दशा देने के लिए लगातार मंथन की जा रही है. इसी कड़ी में राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और जेपीएससी के चेयरमैन के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक की है. बैठक के दौरान विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों की नियुक्ति, थर्ड फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की नियुक्ति हो या फिर विश्वविद्यालयों में अधिकारियों और पदाधिकारियों की नियुक्ति हो इसे लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सेशन नियमित हो इसे लेकर विश्वविद्यालय क्या कर रही है, इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.

देखें पूरी खबर

इसके अलावा राज्यपाल ने जेपीएससी चेयरमैन को तमाम विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की क्या स्टेटस है, उसकी जानकारी ली है. वहीं उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को विस्वविद्यालयों में नियुक्ति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने का आदेश भी दिया है. विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्यपाल ने उन्हें निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में विद्यार्थियों को परेशानी ना हो उनका डिग्री विश्वविद्यालय में ना रुके, दीक्षांत समारोह का इंतजार विश्वविद्यालय ना करें. इसकी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए कि विद्यार्थियों को हर हालत में उनकी डिग्री समय पर मिले, इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. विद्यार्थियों के घर तक कैसे डिग्री पहुंचे, इसकी व्यवस्था वह सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में भवन निर्माण की गति क्या है, इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में विश्वविद्यालय किस स्थिति में है, इसकी भी जानकारी राज्यपाल ने कुलपतियों से ली है. वहीं भवन निर्माण विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को भी इसके लिए इस बैठक में बुलाया गया था. दूसरी ओर कॉलेजों में ऑनलाइन ऑफलाइन शैक्षणिक गतिविधियां किस तरह संचालित की जा रही हैं. विद्यार्थियों तक शत-प्रतिशत पठन-पाठन की सामग्री पहुंच रही है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट भी कुलपतियों से ली गयी है. विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर भी राज्यपाल ने जानकारी कुलपतियों से ली है. इस बैठक में वित्त विभाग के सचिव शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी और जेपीएसी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भी शामिल रहे. इसके अलावा आरयू, डीएसपीएमयू, कोल्हान विश्वविद्यालय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 22, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.