ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेश बैस ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य की गतिविधियों की दी जानकारी - हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप

राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने पीएम मोदी और गृहमंत्री को झारखंड की तमाम गतिविधियों की जानकारी दी.

governor ramesh bais meeting with home minister
राज्यपाल ने की पीएम मोदी से की मुलाकात
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 7:25 PM IST

रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने पीएम मोदी और गृहमंत्री को झारखंड की तमाम गतिविधियों की जानकारी दी. इससे पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और एनडीए के घटक दल आजसू नेता सुदेश महतो के भी दिल्ली दौरे की चर्चा है. इस बीच बीजेपी सीएम पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोप भी लगा रही है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी और चुनाव आयोग के रिपोर्ट मांगने पर मुख्य सचिव ने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है. इसी बीच राज्यपाल ने गृह मंत्री और प्रधान मंत्री से मुलाकात की है. इससे झारखंड में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-चुनाव आयोग को भेजे गए सीएम पर आरोपों से जुड़े दस्तावेज, अब क्या होगा आगे ?

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे संबंधित पिक्चर राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट की है. साथ ही अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने प्रधान मंत्री और गृह मंत्री को राज्य की गतिविधियों की जानकारी दी है.

ये है मामलाः पूर्व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में 12 फरवरी को राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर भाजपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन पर पत्थर के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया और उन्हें बर्खास्त कर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी. राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा शिष्टमंडल ने हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए अपने नाम से रांची के अनगड़ा मौजा थाना नंबर 26, खाता नंबर 187 प्लॉट नंबर 482 में पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति लेने का आरोप लगाया था.

governor ramesh bais meeting with home minister
अमित शाह से मिले राज्यपाल

इसके बाद राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तलब कर जानकारी मांगी थी. बाद में सीएम हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को इस मामले में चिट्ठी भेजी थी और जवाब मांगा था. इसी का जवाब मुख्य सचिव ने निर्वाचन आयोग को भेजा है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 15 दिन का समय दिया था. हालांकि मुख्य सचिव ने इससे पहले ही इस मामले में आयोग को रिपोर्ट भेज दी है.

  • माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट की। pic.twitter.com/Wm1BfG5VPq

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) April 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीतिक गलियारे में हलचलः इधर बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी दिल्ली का दौरा किया था. आजसू नेता सुदेश महतो भी दिल्ली जा चुके हैं. इन सबके बीच राज्यपाल की पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर झारखंड में अटकलों का बाजार गर्म है और राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है.

  • माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से नई दिल्ली में भेंट की तथा राज्य की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। pic.twitter.com/yN91gMeldd

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) April 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने पीएम मोदी और गृहमंत्री को झारखंड की तमाम गतिविधियों की जानकारी दी. इससे पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और एनडीए के घटक दल आजसू नेता सुदेश महतो के भी दिल्ली दौरे की चर्चा है. इस बीच बीजेपी सीएम पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोप भी लगा रही है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी और चुनाव आयोग के रिपोर्ट मांगने पर मुख्य सचिव ने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है. इसी बीच राज्यपाल ने गृह मंत्री और प्रधान मंत्री से मुलाकात की है. इससे झारखंड में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-चुनाव आयोग को भेजे गए सीएम पर आरोपों से जुड़े दस्तावेज, अब क्या होगा आगे ?

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे संबंधित पिक्चर राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट की है. साथ ही अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने प्रधान मंत्री और गृह मंत्री को राज्य की गतिविधियों की जानकारी दी है.

ये है मामलाः पूर्व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में 12 फरवरी को राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर भाजपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन पर पत्थर के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया और उन्हें बर्खास्त कर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी. राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा शिष्टमंडल ने हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए अपने नाम से रांची के अनगड़ा मौजा थाना नंबर 26, खाता नंबर 187 प्लॉट नंबर 482 में पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति लेने का आरोप लगाया था.

governor ramesh bais meeting with home minister
अमित शाह से मिले राज्यपाल

इसके बाद राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तलब कर जानकारी मांगी थी. बाद में सीएम हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को इस मामले में चिट्ठी भेजी थी और जवाब मांगा था. इसी का जवाब मुख्य सचिव ने निर्वाचन आयोग को भेजा है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 15 दिन का समय दिया था. हालांकि मुख्य सचिव ने इससे पहले ही इस मामले में आयोग को रिपोर्ट भेज दी है.

  • माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट की। pic.twitter.com/Wm1BfG5VPq

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) April 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीतिक गलियारे में हलचलः इधर बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी दिल्ली का दौरा किया था. आजसू नेता सुदेश महतो भी दिल्ली जा चुके हैं. इन सबके बीच राज्यपाल की पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर झारखंड में अटकलों का बाजार गर्म है और राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है.

  • माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से नई दिल्ली में भेंट की तथा राज्य की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। pic.twitter.com/yN91gMeldd

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) April 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Apr 27, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.