रांची: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन तरीके से सोमवार को मनाया गया. इस विशेष मौके पर राज्यपाल रमेश बैस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को संबोधित भी किया.
ये भी पढ़ें- रियान कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात, साइकिलिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर गवर्नर ने की प्रशंसा
मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व महामारी से प्रभावित है. हमारी शिक्षा जगत पर इस महामारी का गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. वर्तमान समय में ऑनलाइन क्लास के जरिए विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री मिले यह कोशिश होनी चाहिए. बतादें कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर ऑनलाइन तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोरोना महामारी से शिक्षा जगत प्रभावित हो रहा है. शिक्षण संस्थानों को दोबारा इस महामारी के कारण बंद करना पड़ रहा है. वर्तमान समय को देखते हुए ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. शिक्षण संस्थानों को भी छात्र हित में अपने विद्यार्थियों के प्रति चिंतनशील रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विभागों में विद्यार्थी सिर्फ संताल परगना या झारखंड के ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के भी हैं. यह इस विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
शिक्षण प्रणाली हुई है मजबूत: विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण प्रणाली को और ज्यादा रोजगार परक बनाने के लिए कौशल संबंधित कई नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है. जो कि एक सराहनीय कदम है. राज्यपाल ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस विश्वविद्यालय के अतीत की गलतियों से सबक सीखने का और उपलब्धियों से प्रेरणा हासिल कर भविष्य की रूपरेखा तैयार कर आगे बढ़ने का प्रण का एक अवसर होता है. आज इस विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर देखा जा सकता है कि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय और बेहतर करेगा.