रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित महिला सशक्तिकरण को लेकर ऑनलाइन वेबीनार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी जुड़ीं, इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति नंद कुमार यादव, DPSMB सोनीपत हरियाणा की कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव, SNDT विश्वविद्यालय की प्रोफेसर शशि कला बंजारी और UGC की एडिशनल सेक्रेटरी उर्मिला विशेष रूप से वेबीनार में शामिल हुईं. इस दौरान राज्यपाल ने तमाम शिक्षाविदों के साथ विचार विमर्श किया और महिला सशक्तिकरण विषय को लेकर चर्चा भी की.
राज्यपाल द्रौपदी ने कहा कि आज पूरा विश्व नोबेल कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या और महामारी से त्रस्त है. लोगों के जनजीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है. तमाम शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में इस प्रकार की तकनीकी का सहारा लेकर इन विषयों पर आयोजित संगोष्ठी कई मायनों में फायदेमंद साबित होगी. उन्होंने कहा है कि इस तकनीकी के सहयोग से सत्र विलंब ना हो इसे देखते हुए फिलहाल ऑनलाइन पठन-पाठन भी किया जा रहा है और ऐसे आयोजन से महिला प्रतिभागियों का मनोबल और आत्मविश्वास भी दिख रहा है. यह वेबीनार आत्मसम्मान और सशक्तिकरण का एहसास दिला रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,774
इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं और इस दिशा में शिक्षित महिलाओं को आगे आकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षित करने की जरूरत है. समाज में महिला, बालिकाओं के साथ अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं और इन घटनाओं से पूरा समाज कलंकित होता है. इसे देखते हुए महिला शिक्षाविदों को भी आगे आना होगा और बालिकाओं को भी हर संभव जागरूक करना होगा. ऐसे ही और भी कई मुद्दों को लेकर इस वेबीनार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा चर्चा की गई है.