ETV Bharat / state

चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल, शहीद जवान की शहादत पर जताया दुख - etv news

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को घायल जवान को देखने मेडिका अस्पताल पहुंचे. मेडिका अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायल जवान का हालचाल लिया और उनके सिर पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ाया. चाईबासा में गुरुवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Governor CP Radhakrishnan meets injured soldier at Medica Hospital

Governor CP Radhakrishnan meets injured soldier at Medica Hospital
घायल जवान से राज्यपाल ने की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 3:42 PM IST

घायल जवान से राज्यपाल ने की मुलाकात

रांची: चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान भूपेंद्र कुमार से मिलने राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मेडिका अस्पताल पहुंचे. मेडिका अस्पताल में घायल जवान के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि फिलहाल जवान के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले एक से दो दिनों में जवान भूपेंद्र घर जाने के लिए स्वस्थ हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें: चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, राज्यपाल और सीएम ने श्रद्धासुमन किए अर्पित

राज्यपाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि आईईडी ब्लास्ट में हमने एक जवान खो दिया है. लेकिन शहीद जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड पुलिस राज्य के जंगली इलाकों में बढ़ते नक्सलवाद को खत्म करने के लिए काम करेगी. राज्यपाल के मेडिका अस्पताल पहुंचने से पहले अस्पताल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिले के कई अधिकारी वहां मौजूद थे.

राज्यपाल ने बढ़ाया जवान का हौसला: राज्यपाल ने मेडिका के आईसीयू में जाकर घायल जवान भूपेंद्र कुमार का हालचाल जाना और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने घायल जवान के सिर पर हाथ रखकर उनका हौसला भी बढ़ाया. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायल जवान का इलाज कर रहे डॉ. गौतम चंद्रा से भी बात की और बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये. घायल जवान की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेने के बाद राज्यपाल धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप के लिए रवाना हो गये, जहां वे शहीद जवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गए. वहीं कई जवान घायल भी हुए, जिसमें गंभीर रूप से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल जवान से राज्यपाल ने की मुलाकात

रांची: चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान भूपेंद्र कुमार से मिलने राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मेडिका अस्पताल पहुंचे. मेडिका अस्पताल में घायल जवान के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि फिलहाल जवान के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले एक से दो दिनों में जवान भूपेंद्र घर जाने के लिए स्वस्थ हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें: चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, राज्यपाल और सीएम ने श्रद्धासुमन किए अर्पित

राज्यपाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि आईईडी ब्लास्ट में हमने एक जवान खो दिया है. लेकिन शहीद जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड पुलिस राज्य के जंगली इलाकों में बढ़ते नक्सलवाद को खत्म करने के लिए काम करेगी. राज्यपाल के मेडिका अस्पताल पहुंचने से पहले अस्पताल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिले के कई अधिकारी वहां मौजूद थे.

राज्यपाल ने बढ़ाया जवान का हौसला: राज्यपाल ने मेडिका के आईसीयू में जाकर घायल जवान भूपेंद्र कुमार का हालचाल जाना और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने घायल जवान के सिर पर हाथ रखकर उनका हौसला भी बढ़ाया. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायल जवान का इलाज कर रहे डॉ. गौतम चंद्रा से भी बात की और बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये. घायल जवान की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेने के बाद राज्यपाल धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप के लिए रवाना हो गये, जहां वे शहीद जवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गए. वहीं कई जवान घायल भी हुए, जिसमें गंभीर रूप से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.