रांचीः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को पुराने विधानसभा के समीप मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक विकसित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता और संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं. ज्ञात हो कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती खूंटी से की थी.
-
ऑड्रे हाउस, रांची में डॉ. राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 'चतुर्थ राष्ट्रीय विचार मंथन' के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डॉ. राम मनोहर लोहिया एक राजनीतिक व्यक्ति के साथ महान समाज सुधारक थे। समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है। pic.twitter.com/VXYck8a2BU
">ऑड्रे हाउस, रांची में डॉ. राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 'चतुर्थ राष्ट्रीय विचार मंथन' के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 16, 2023
डॉ. राम मनोहर लोहिया एक राजनीतिक व्यक्ति के साथ महान समाज सुधारक थे। समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है। pic.twitter.com/VXYck8a2BUऑड्रे हाउस, रांची में डॉ. राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 'चतुर्थ राष्ट्रीय विचार मंथन' के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 16, 2023
डॉ. राम मनोहर लोहिया एक राजनीतिक व्यक्ति के साथ महान समाज सुधारक थे। समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है। pic.twitter.com/VXYck8a2BU
लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने की जरूरतः इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराने और जागरूक करने का अभिनव तरीका है, जो लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायक है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे. कोई भी व्यक्ति इससे वंचित ना रहे.
पीएम जनहित में चला रहे हैं कई योजनाएंः राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा हमारी माताओं और बहनों को पारंपरिक खाना पकाने के तरीकों से होने वाले हानिकारक प्रभावों से मुक्त करने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई है. बेघरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ किया गया है. कृषि के क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ पेयजल की दिशा में जल जीवन मिशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं.
2047 तक भारत को बनाया जाएगा विकसित राष्ट्रः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि योजनाओं के प्रति लोगों में जागरुकता आवश्यक है. इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने सभी लोगों से कहा कि इस दिशा में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करें. देश की आजादी के 100वें वर्ष अर्थात 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है और ये सबके सामूहिक प्रयास से ही हासिल किया जा सकता है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाः इस अवसर पर राज्यपाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और लाभार्थियों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया.