ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का आना जारी है. राज्यपाल सहित कई गणमान्य लोगों ने आज उनके अंतिम दर्शन किए. आत्मा की शांति के प्रार्थना की. tribute to Cardinal Telesphore P Toppo

tribute to Cardinal Telesphore P Toppo
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो श्रद्धांजलि देते राज्यपाल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:59 AM IST

रांचीः कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज रांची में अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए संत मारिया महागिरजाघर में रखा गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल के अंतिम दर्शन किए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ेंः कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, 4 अक्टूबर को हुआ था निधन

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग आ रहे हैं. राज्यपाल के अलावा कई गणमान्य लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. बुधवार सुबह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची के कामिल बुल्के पथ स्थित संत मारिया गिरजाघर पहुंचे. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कार्डिनल टोप्पो श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

  • माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज डॉ. कामिल बुल्के पथ, राँची स्थित संत मारिया गिरिजाघर जाकर कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/9P0hjJwbRQ

    — CP Radhakrishnan (@CPRGuv) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आज की कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले लोयोला मैदान में विशेष प्रार्थना भी की जाएगी. उनके अंतिम संस्कार को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले मंगलवार को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को रांची के मांडर स्थित लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च से रांची लाया गया. हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. रांची लाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को संत मारिया महागिरजाघर में रखा गया, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

  • कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो जी को आज अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की! pic.twitter.com/nVSlD06Tax

    — Banna Gupta (@BannaGupta76) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का 4 अक्टूबर को रांची के मांडर स्थित लीवेंस अस्पताल में निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार थे. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की मिलनसार व्यवहार वाली शख्सियत के रूप में पहचान है. वो गुमला के चैनपुर में 1939 में जन्मे थे. बचपन से ही धर्म में उनकी काफी रुचि थी.

रांचीः कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज रांची में अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए संत मारिया महागिरजाघर में रखा गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल के अंतिम दर्शन किए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ेंः कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, 4 अक्टूबर को हुआ था निधन

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग आ रहे हैं. राज्यपाल के अलावा कई गणमान्य लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. बुधवार सुबह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची के कामिल बुल्के पथ स्थित संत मारिया गिरजाघर पहुंचे. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कार्डिनल टोप्पो श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

  • माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज डॉ. कामिल बुल्के पथ, राँची स्थित संत मारिया गिरिजाघर जाकर कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/9P0hjJwbRQ

    — CP Radhakrishnan (@CPRGuv) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आज की कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले लोयोला मैदान में विशेष प्रार्थना भी की जाएगी. उनके अंतिम संस्कार को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले मंगलवार को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को रांची के मांडर स्थित लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च से रांची लाया गया. हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. रांची लाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को संत मारिया महागिरजाघर में रखा गया, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

  • कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो जी को आज अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की! pic.twitter.com/nVSlD06Tax

    — Banna Gupta (@BannaGupta76) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का 4 अक्टूबर को रांची के मांडर स्थित लीवेंस अस्पताल में निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार थे. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की मिलनसार व्यवहार वाली शख्सियत के रूप में पहचान है. वो गुमला के चैनपुर में 1939 में जन्मे थे. बचपन से ही धर्म में उनकी काफी रुचि थी.

Last Updated : Oct 11, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.