रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में से एक रांची के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों से रूबरू हुए. संस्थान के 11 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने छात्रों को मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी न सिर्फ अपने और अपने परिवार के प्रति होगी बल्कि देश के प्रति भी होगी. उन्होंने एनआईआरएफ रैंकिंग में रांची आईआईएम 15वां स्थान मिलने पर भी बधाई दी.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत में पूरी दुनिया को लीड करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि हमें देश के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटते हुए समाज के हर तबके के सपने को पूरा कर देश को मजबूत बनाना है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस बात पर बेहद खुशी व्यक्त की कि भारत के युवाओं में स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे युवा बेहद उत्साह के साथ अपने नए प्रयोग के जरिए पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना रहे हैं.
राज्यपाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मैनेजमेंट संस्थानों को इस बात पर फोकस करना चाहिए कि उनके छात्र नए बिजनेस वेंचर को तैयार करें. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार्टअप और इंट्रप्रनरशिप को अच्छी तरह समझते हैं. इसलिए सरकार इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर फोकस कर रही है. अब नए बिजनेस के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ एक फॉर्म भरना पड़ता है. चुटकी में जीएसटी नंबर मिलता है. श्रम कानून की पेचीदगियों को कम किया जा रहा है ताकि हमारे युवा नए उत्साह के साथ बड़े जोखिम उठा सकें.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नई शिक्षा नीति का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इस बात पर फोकस कर रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भरता पर फोकस करते हैं. आने वाले दशकों में विश्व स्तर पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वक्त मजबूत डोमेस्टिक फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की वजह से भारत तमाम परिस्थितियों से निपटने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत की सबसे बड़ी आबादी गांवों में रहती है. हमें उनकी बेहतरी का ख्याल रखते हुए काम करना होगा. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आईआईएम रांची की ओर से समाज की बेहतरी के लिए किए जा रहे कई प्रोग्राम की चर्चा करते हुए तारीफ की. उन्होंने पृथ्वी दिवस की चर्चा करते हुए वातावरण के प्रति संजीदगी से काम करने का सुझाव दिया.