ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर रांची में याद किए गए बापू, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

दो अक्टूबर के दिन देश के दो महान सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. इस अवसर पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम के माध्यम से दोनों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे हैं. वहीं राजधानी रांची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने बापू को नमन किया. Hemant Soren paid tribute to Mahatma Gandhi

Bapu remembered in Ranchi on Gandhi Jayanti
गांधी जयंती पर रांची में याद किए गए बापू
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 12:08 PM IST

गांधी जयंती पर रांची में याद किए गए बापू

रांची: देश सोमवार (2 अक्टूबर) को दो महान सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद कर रहा है. झारखंड सहित पूरे देश में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. राजधानी रांची में इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में आयोजित किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राज्यपाल और सीएम की श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद

कार्यक्रम के दौरान बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम से पूरी बापू वाटिका गुंजायमान रही. भजन कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों शामिल हुए. इस मौके पर मृणालिनी अखौरी एवं अन्य कलाकारों के द्वारा सामूहिक रूप से बापू का भजन गाया गया और टाना भगतों ने शंख बजाकर इस दिवस को खास बनाने की कोशिश की.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने क्या कहा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि उनका सबसे बड़ा हथियार अहिंसा था, जो आज भी समाज के लिए बड़ा संदेश देने का काम करता है. राज्यपाल ने कहा कि बापू ने कहा था कि खुद का विश्लेषण करना चाहिए, जिससे खुद के विकास के साथ समाज को भी लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. गांधी जयंती के मौके पर हम उनके आदर्शों को याद कर रहे हैं. कहा कि आज भी बापू का संदेश समाज के लिए प्रासंगिक है. यही वजह है कि कल से ही देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौके पर देश के ऐसे सपूत को नमन करते हैं. कहा कि हर दिन दो अक्टूबर जैसा हो. इसके लिए हमें प्रयास करना होगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दाे अक्टूबर 1904 को हुआ था.

गांधी जयंती पर रांची में याद किए गए बापू

रांची: देश सोमवार (2 अक्टूबर) को दो महान सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद कर रहा है. झारखंड सहित पूरे देश में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. राजधानी रांची में इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में आयोजित किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राज्यपाल और सीएम की श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद

कार्यक्रम के दौरान बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम से पूरी बापू वाटिका गुंजायमान रही. भजन कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों शामिल हुए. इस मौके पर मृणालिनी अखौरी एवं अन्य कलाकारों के द्वारा सामूहिक रूप से बापू का भजन गाया गया और टाना भगतों ने शंख बजाकर इस दिवस को खास बनाने की कोशिश की.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने क्या कहा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि उनका सबसे बड़ा हथियार अहिंसा था, जो आज भी समाज के लिए बड़ा संदेश देने का काम करता है. राज्यपाल ने कहा कि बापू ने कहा था कि खुद का विश्लेषण करना चाहिए, जिससे खुद के विकास के साथ समाज को भी लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. गांधी जयंती के मौके पर हम उनके आदर्शों को याद कर रहे हैं. कहा कि आज भी बापू का संदेश समाज के लिए प्रासंगिक है. यही वजह है कि कल से ही देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौके पर देश के ऐसे सपूत को नमन करते हैं. कहा कि हर दिन दो अक्टूबर जैसा हो. इसके लिए हमें प्रयास करना होगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दाे अक्टूबर 1904 को हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.