रांची: जस्टिस संजय कुमार मिश्र झारखंड हाई कोर्ट के 14वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. सोमवार को राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संजय कुमार मिश्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावे झारखंड हाई कोर्ट के सभी जज और बड़ी संख्या में हाई कोर्ट के अधिवक्ता उपस्थित थे.
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो सहित सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संजय कुमार मिश्र को झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश बनने की बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि नए मुख्य न्यायाधीश के आने के बाद झारखंड जैसे आदिवासी दलित बहुल राज्यों में लंबे समय से चल रहे इन लोगों के केसों का निष्पादन में तेजी आने की उम्मीद करता हूं. उन्होंने नए मुख्य न्यायाधीश को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि संजय कुमार मिश्रा के आने की सूचना कई दिन पहले से आ रही थी अंत में आज उन्होंने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण किया है.
10 महीने बाद हो जाएंगे रिटायर: जानकारी के मुताबिक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस मिश्र का कार्यकाल 10 महीने का ही बचा हुआ है और वे दिसंबर 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इधर झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र के पदभार ग्रहण करने पर खुशी जताते हुए शुभकामना व्यक्त की है. शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता राजीव रंजन, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल, रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही के अलावे बड़ी संख्या में न्यायपालिका से जुड़े लोग उपस्थित थे.