रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं विवेकानंद को नमन करती हूं और उनके प्रति अपनी असीम श्रद्धा-सुुुुमन अर्पित करती हूं. स्वामी विवेकानंद केवल महान संत ही नहीं थे, बल्कि वो एक महान देशभक्त, युग दृष्टा, विचारक, वक्ता, लेखक और मानव-कल्याण के प्रेमी थे. वो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्रोत भी रहे. स्वामी विवेकानंद ने संक्षिप्त जीवन काल में जो अदभुत कार्य किए हैं, वो आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए’’.
इसे भी पढ़ें- BJYM के कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल, कहा- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण
आत्मनिर्भर किसानों को राज्यपाल ने दी बधाई
स्वयंसेवी संस्था विकास भारती की ओर से प्रगतिशील आत्मनिर्भर किसानों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सम्मान से इन किसान भाइयों/बहनों के मनोबल में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी ओर अन्य किसान भाई/बहन भी इस दिषा में प्रेरित होंगे. अक्सर ऐसे कार्यक्रम में मैं आप सभी लोगों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर आपके अनुभवों और तकनीक समझने का प्रयास करती हूं और अपने विचार साझा करती हूं. लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रसार को ध्यान में रखते हुए हम सभी को कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. पद्मश्री अशोक भगत के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पद्मश्री अशोक भगत जैसे समाजसेवी हमारे राज्य में हैं, जो लोक-कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत हैं.