रांची: स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जनजातीय युवा कला एवं सांस्कृतिक समागम 2024 में शामिल हुए. विकास भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का सम्पूर्ण जीवन हमें आत्मविश्वासी एवं समर्पित होकर राष्ट्र को और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है. राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
रांची के सीयूजे में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि विकास भारती पिछले 41वर्षों से जनजाति समाज के उद्देश्य के उत्थान के लिए काम कर रहा है. उन्होंने विकास भारती के कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संस्थान इसलिए प्रशंसा के पात्र हैं. शिक्षा, रोजगार, महिला स्वावलंबन, कौशल विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी संस्थान बेहतरीन काम कर रहा है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जनजातीय समुदाय प्रकृति प्रेमी होते हैं. जनजाति और वनवासी समाज के लोग के पास जड़ी-बूटियों के बारे में काफी जानकारी होती है. पारंपरिक कौशल, उनकी विरासत का हिस्सा है. आज जरूरत है कि जनजाति समाज के पारंपरिक कौशल को तराशा जाए तो वह राज्य के लिए बेहतर होगा.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा के मामले में सबसे अव्वल राज्य है. राज्यपाल ने कहा कि इस संसाधन का उपयोग और साझा प्रयास किया जाए तो हम समग्र विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को आगे आना होगा. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि समग्र विकास की अवधारणा तभी फलीभूत होगी जब हम सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि जनजाति समाज की एक महिला राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही हैं.
राज्य के जनजातियों के विकास के लिए जनजातीय कार्य एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने राज्य के लिए 85 से अधिक एकलव्य विद्यालय झारखंड को दी है. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कई स्टालों का भ्रमण भी किया. वहीं आदिम जनजाति 'असुर' द्वारा लौह निर्माण की कला को भी करीब से देखा.
केंद्रीय जनजाति कल्याण एवं कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं. युवा स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर न सिर्फ राज्य का बल्कि देश का गौरव दुनिया भर में बढ़ा सकते हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया.
ये भी पढ़ें:
पाकुड़ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता