ETV Bharat / state

झारखंड में प्राइवेट कोरोना टेस्टिंग रेट घटायेगी सरकार, जल्द ही नई दरों का होगा ऐलान - झारखंड में कोरोना जांच के रेट होंगे निर्धारित

झारखंड में नागरिकों को कम से कम दामों में कोरोना जांच की सुविधा मिलेगी. प्राइवेट कोरोना टेस्टिंग रेट घटाने की सरकार तैयारी कर रही है. कोई भी प्राइवेट लैब ज्यादा पैसे नहीं ले सकेगा.

कोरोना टेस्टिंग
कोरोना टेस्टिंग
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:36 AM IST

रांचीः झारखंड में भी अब जल्द ही निजी जांच केंद्रों में उचित दाम में कोरोना जांच हो सकेगी. नागरिकों को अब कम दाम में ही जांच कराने का मौका मिलेगा. वर्तमान में राज्य के निजी जांच केंद्रों में कोरोना जांच के लिए 4,500 रुपए लिए जाते हैं.

राज्य के पांच निजी केंद्रों में फिलहाल जांच की जाती हैं और इसके लिए 4,500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अब झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्राइवेट जांच केंद्रों में निर्धारित दर तय करेगी जिसके बाद कोरोना जांच के बदले निर्धारित रेट से अधिक कोई भी प्राइवेट लैब ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे.

झारखंड स्वास्थ विभाग को केंद्र सरकार और आईसीएमआर से मिले दिशा निर्देश के बाद यह कहा गया है कि प्राइवेट लैब से सहमति लेकर एक निश्चित दर निर्धारित की जाए जिससे कि लोगों को कोरोना जांच के लिए कम से कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः रांची: JMM ने की नगर विकास विभाग के 5 सालों के कार्यों के जांच की मांग, बीजेपी पर भी साधा निशाना

आईसीएमआर से मिले दिशा निर्देश के बाद झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि इस प्रक्रिया को अंतिम चरण देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और झारखंड में जल्द ही नए जांच दर पर निर्णय लिया जाएगा.

इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा सरकार द्वारा भी निजी जांच केंद्रों में जांच की दरों को कम किया गया है और इसी की तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी निजी जांच केंद्रों में कोरोना जांच के लिये 4,500 रुपये से कम कर एक निश्चित दर तय की जाएगी..

रांचीः झारखंड में भी अब जल्द ही निजी जांच केंद्रों में उचित दाम में कोरोना जांच हो सकेगी. नागरिकों को अब कम दाम में ही जांच कराने का मौका मिलेगा. वर्तमान में राज्य के निजी जांच केंद्रों में कोरोना जांच के लिए 4,500 रुपए लिए जाते हैं.

राज्य के पांच निजी केंद्रों में फिलहाल जांच की जाती हैं और इसके लिए 4,500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अब झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्राइवेट जांच केंद्रों में निर्धारित दर तय करेगी जिसके बाद कोरोना जांच के बदले निर्धारित रेट से अधिक कोई भी प्राइवेट लैब ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे.

झारखंड स्वास्थ विभाग को केंद्र सरकार और आईसीएमआर से मिले दिशा निर्देश के बाद यह कहा गया है कि प्राइवेट लैब से सहमति लेकर एक निश्चित दर निर्धारित की जाए जिससे कि लोगों को कोरोना जांच के लिए कम से कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः रांची: JMM ने की नगर विकास विभाग के 5 सालों के कार्यों के जांच की मांग, बीजेपी पर भी साधा निशाना

आईसीएमआर से मिले दिशा निर्देश के बाद झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि इस प्रक्रिया को अंतिम चरण देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और झारखंड में जल्द ही नए जांच दर पर निर्णय लिया जाएगा.

इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा सरकार द्वारा भी निजी जांच केंद्रों में जांच की दरों को कम किया गया है और इसी की तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी निजी जांच केंद्रों में कोरोना जांच के लिये 4,500 रुपये से कम कर एक निश्चित दर तय की जाएगी..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.