रांची: राजधानी रांची में एक अधिकारी के लापरवाही से कई लोगों की जान सांसत में फंस गई है. अधिकारी के पिता रांची में बीमार चल रहे थे. अधिकारी के पिता में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ने अपने पिता की जांच रिम्स में नहीं करवाई और रांची के 3 बड़े अस्पतालों में ले जाकर उनका इलाज करवाने की कोशिश की. इसी बीच अधिकारी के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर रांची से दिल्ली मेदांता अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के क्रम में अधिकारी के पिता कोरोना पॉजिटिव निकले.
अस्पताल और अपार्टमेंट में मचा हड़कंप
जैसे ही राजधानी के तीन अस्पताल जहां अधिकारी के पिता का इलाज हुआ था उन्हें यह जानकारी मिली कि जिस शख्स का वह इलाज कर रहे थे वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. तीनों अस्पतालों के वैसे डॉक्टर और नर्स जो मरीज के संपर्क में आए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं, रांची के बरियातू इलाके में स्थित अधिकारी के निवास स्थान वाले अपार्टमेंट को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है उसमें रहने वाले लोगों की जांच करवाने की तैयारी की जा रही है.
रांची में हड़कंप: अधिकारी के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव, अपार्टमेंट से लेकर हॉस्पिटल तक दहशत - corona positive case
![रांची में हड़कंप: अधिकारी के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव, अपार्टमेंट से लेकर हॉस्पिटल तक दहशत Corona positive in Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6844856-thumbnail-3x2-corona.jpg?imwidth=3840)
17:13 April 18
रांची में अधिकारी के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव
17:13 April 18
रांची में अधिकारी के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव
रांची: राजधानी रांची में एक अधिकारी के लापरवाही से कई लोगों की जान सांसत में फंस गई है. अधिकारी के पिता रांची में बीमार चल रहे थे. अधिकारी के पिता में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ने अपने पिता की जांच रिम्स में नहीं करवाई और रांची के 3 बड़े अस्पतालों में ले जाकर उनका इलाज करवाने की कोशिश की. इसी बीच अधिकारी के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर रांची से दिल्ली मेदांता अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के क्रम में अधिकारी के पिता कोरोना पॉजिटिव निकले.
अस्पताल और अपार्टमेंट में मचा हड़कंप
जैसे ही राजधानी के तीन अस्पताल जहां अधिकारी के पिता का इलाज हुआ था उन्हें यह जानकारी मिली कि जिस शख्स का वह इलाज कर रहे थे वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. तीनों अस्पतालों के वैसे डॉक्टर और नर्स जो मरीज के संपर्क में आए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं, रांची के बरियातू इलाके में स्थित अधिकारी के निवास स्थान वाले अपार्टमेंट को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है उसमें रहने वाले लोगों की जांच करवाने की तैयारी की जा रही है.
TAGGED:
corona positive case