ETV Bharat / state

मनरेगा कर्मियों की मांग पर सरकार संवेदनशील, हड़ताल पर नहीं जाने की अपील: आलमगीर आलम

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनरेगा कर्मियों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. साथ ही मनरेगा कर्मियों से कहा है कि वह हड़ताल पर जाने की जिद को छोड़ दें और काम पर लौटे, सरकार उनके साथ है. उनकी हर जरूरी मांगों पर सरकार विचार करेगी.

Alamgir alam
आलमगीर आलम
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 8:04 PM IST

रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनरेगा कर्मियों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी मनरेगा कर्मियों से मनरेगा के कार्यों में सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा है कि उनके हड़ताल पर जाने से ना सिर्फ काम प्रभावित होगा, बल्कि प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ झारखंड के मजदूरों को भी काम से वंचित होना पड़ेगा.

साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य जो अभी ऊंचाइयों पर है, वह भी कार्य अधूरा हो जाएगा. जिससे सरकार की महत्वकांक्षी योजना और लाभुकों को काफी नुकसान होगी. ऐसे समय में उनका हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. उनकी मांगों पर विचार करने के लिए सरकार न सिर्फ गंभीर बल्कि अति संवेदनशील है और विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनी है. इसमें विभागीय सचिव के अलावा वित्त सचिव भी रहेंगे जो उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे.

ये भी पढे़ं- जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

विभागीय मंत्री ने मनरेगा कर्मियों से कहा है कि वह हड़ताल पर जाने की जिद को छोड़ दें और काम पर लौट जाएं, सरकार उनके साथ है. उनकी हर जरूरी मांगों पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने भी उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कमिटी को भी यह निर्देश दिया है कि उनकी वाजिब मांगों पर सरकार विचार करे, इसलिए मनरेगा कर्मियों से एक बार फिर अपील की जाती है वह काम पर बने रहें और अपने मजदूर साथियों और प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मनरेगा से जोड़ें. इस विकट परिस्थिति में आप धैर्य रखें और जनहित में अपनी अहम भुमिका निभाएं.

रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनरेगा कर्मियों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी मनरेगा कर्मियों से मनरेगा के कार्यों में सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा है कि उनके हड़ताल पर जाने से ना सिर्फ काम प्रभावित होगा, बल्कि प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ झारखंड के मजदूरों को भी काम से वंचित होना पड़ेगा.

साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य जो अभी ऊंचाइयों पर है, वह भी कार्य अधूरा हो जाएगा. जिससे सरकार की महत्वकांक्षी योजना और लाभुकों को काफी नुकसान होगी. ऐसे समय में उनका हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. उनकी मांगों पर विचार करने के लिए सरकार न सिर्फ गंभीर बल्कि अति संवेदनशील है और विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनी है. इसमें विभागीय सचिव के अलावा वित्त सचिव भी रहेंगे जो उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे.

ये भी पढे़ं- जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

विभागीय मंत्री ने मनरेगा कर्मियों से कहा है कि वह हड़ताल पर जाने की जिद को छोड़ दें और काम पर लौट जाएं, सरकार उनके साथ है. उनकी हर जरूरी मांगों पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने भी उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कमिटी को भी यह निर्देश दिया है कि उनकी वाजिब मांगों पर सरकार विचार करे, इसलिए मनरेगा कर्मियों से एक बार फिर अपील की जाती है वह काम पर बने रहें और अपने मजदूर साथियों और प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मनरेगा से जोड़ें. इस विकट परिस्थिति में आप धैर्य रखें और जनहित में अपनी अहम भुमिका निभाएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.