रांची: झारखंड सरकार की ओर से सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफल राज्य के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. अभिनंदन समारोह में सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल सभी 26 झारखंड के विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किए. सफल अभ्यर्थियों का कहना था कि हार्ड वर्क और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण से कठिन से कठिन राह आसान हो जाती है. इस दौरान सीएम ने झारखंड की सारथी योजना की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-बरेली के ऐश्वर्य वर्मा ने चौथे प्रयास में हासिल की UPSC में चौथी रैंक, टारगेटेड स्टडी बनी सफलता की वजह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार तो कमाल हो गया. राज्य के 24 में से 11 जिलों से 26 विद्यार्थियों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की और झारखंड का नाम रोशन कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं राज्य सरकार उनका सारथी बनेगी. राज्य में जल्द ही मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी वर्ग समुदाय के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी, जेपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग इत्यादि के खर्च का वहन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें राज्य सरकार अपने खर्चे से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां उच्चतर शिक्षा के लिए विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जा रही है. आने वाले समय में हमारे बच्चे अधिक संख्या में उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेशों में पढ़ने जाएं इसके लिए राज्य सरकार दायरा बढ़ाएगी. हमारी सरकार राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.
यूपीएससी परीक्षा 2021 के झारखंड के सफल अभ्यर्थीः श्रुति राजलक्ष्मी, उत्सव आनंद, रवि कुमार, नम्रता चौबे, आयुष वेंकट वत्स, अक्षत आयुष, विकास महतो, अन्ना सिन्हा, चिरंजीवी आनंद, सर्वप्रिया सिन्हा, दिव्यांश शुक्ला, मनीष कुमार, डॉ आकाश सिन्हा, सुमित कुमार ठाकुर, दक्ष जैन, नाजिश उमर अंसारी, सौरभ पांडेय, अमित आनंद, राज विक्रम, कुमार किसलय, मुकेश कुमार गुप्ता, वेदांत शंकर, आशीष, रितेश, अंकित बड़ाईक, राकेश रंजन उरांव.